सर्व समाज की बैठक रैगर समाज सामुदायिक भवन में
झुंझुनू, डॉ. भीमराव अंबेडकर समिति सूरजगढ़ के सर्व समाज की बैठक रैगर समाज सामुदायिक भवन में गुलझारीलाल चावला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से राजेंद्र मावर को अध्यक्ष बनाया गया व सचिव के लिए ओमप्रकाश सेवदा को व कोषाध्यक्ष गोपीराम सोंकरिया को एवं मातादीन चेतीवाल, मोतीलाल डिग्रवाल, धर्मपाल गाँधी को उपाध्यक्ष बनाया गया। संरक्षक की जिम्मेदारी गुलझारी लाल चावला व किशनलाल बाकोलिया को दी गई और कार्यक्रम प्रभारी के लिए राधेश्याम चिरानिया व रतनलाल चेतीवाल को चुना गया। रविन्द्र सेवदा, सुनील नारनोलिया को मीडिया प्रभारी तथा राम नरेश, नवीन डिग्रवाल, श्रवण मरोडिया, लोकेश अमरोहा, रघुनंदन अम्बेडकर को संगठन मंत्री बनाया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गांधी ने बताया कि बैठक में कोषाध्यक्ष गोपीराम सोंकरिया ने 20 मार्च 2021 से 20 मार्च 2022 तक के आय- व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित सर्व समाज ने संविधान निर्माता बाबा साहब की जयंती सूरजगढ़ में निर्मित सरकारी अम्बेडकर भवन में मनाने का प्रस्ताव पारित किया और 14 अप्रेल से पहले भवन खाली कराने के लिए प्रशासन को ज्ञापन देने का सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। राजेन्द्र मावर ने 11 हजार रुपये सहयोग राशि प्रदान की, वहीं दर्जनों नए सदस्य बनाए गए। नव नियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र मावर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सर्व समाज ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे उसे पूरी तन्मयता से निभाएंगे।बाबूलाल बडगुजर, रामस्वरूप आसलवासिया, राजेन्द्र चेतीवाल, रघुनंदन अम्बेडकर,सज्जन कटारिया, नवीन डिग्रवाल, राधेश्याम बाकोलिया, ख्यालीराम,लोकश, हजारी लाल बड़सीवाल, छोटेलाल सोंकरिया, जगदीश लोरानिया, पंकज डिग्रवाल, प्रदीप कटारिया, रणजीत बिगोदना, राजेश कटारिया, मोहित कटारिया, घनश्याम बाकोलिया, भंवरलाल कनवाड़िया, रवि बरवड़ स्वामी सेही सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए अम्बेकर जयंती को धूमधाम से मनाने में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।