वरिष्ठ नेता सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रोडवेज बस स्टैंड पर भाजपा शहर मंडल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जनसंघ के संस्थापक सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल में किये गये ऐतिहासिक कार्यों व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का बुकलेट प्रपत्र जनता के बीच बांटकर संगठन की सेवा करने का कार्य शहर मंडल अध्यक्ष अरविन्द इंदोरिया के नेतृत्व में किया । इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अरविन्द इंदोरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बेमिसाल आठ वर्षों में कई ऐतिहासिक फैसलों से जनकल्याण के लिए योजनाओं का लाभ जनता को दिया है । प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के लिए केंद्र सरकार ने ऐसी कई अहम योजना लागू की है, जिनसे धरातल पर गरीब, किसान, युवाओं व महिलाओं को लाभ मिला है ।पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवभगवान कम्मा ने कहा कि भाजपा संगठन का मूलमंत्र अन्त्योदय ही है जिससे हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने का काम हमारी पार्टी पुरी निष्ठा व लगन से कर रही है ।
भाजपा नेता दीनदयाल पारीक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर अग्निपथ जैसी बहुप्रतीक्षित योजना का विरोध कर तनाव पैदा करना चाह रहे हैं, लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगे । सेना को और अधिक मजबूत करने व आधुनिक बनाने के लिए इस योजना को केंद्र सरकार लेकर आई है ।इस अवसर पर भाजपा महामंत्री भरत सैनी, शक्ति केन्द्र प्रभारी रमेश कुमार पारीक, परमेश्वर प्रजापत, ओबीसी मोर्चा मंत्री पूरणमल दादरवाल व दीनदयाल सोनी, पार्षद रामकिशन माटोलिया, संतोष कुमार जोशी, दलू सिंह लुंछ, भींवराज भोभरिया, राजीव मंगलहारा, लीलाधर प्रजापत, भरत शर्मा, अनिल व्यास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।