ताजा खबरसीकर

एक अध्यापक निलंबित, चार को 17 सीसीए चार्जशीट

सीकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने और दिए गए नोटिस का जवाब नहीं देने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर ने एक अध्यापक को निलंबित करते हुए 17सीसीए के तहत चार्जशीट दी है। वहीं चार अन्य कार्मिकों को 17सीसीए के तहत चार्जशीट दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सी.आर. मीना ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा धोद में कार्यरत अध्यापक श्रीचंद लोकसभा चुनाव के लिए 31 मार्च व एक अप्रेल को आयोजित हुए प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण जानने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन श्रीचंद द्वारा नोटिस का जवाब नहीं देने पर उसे निलंबित करते हुए 17 सीसीए के तहत चार्जशीट भी दी गई है। वहीं लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग फतेहपुर के अधिशाषी अभियंता कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक प्रहलाद सिंह, अजीतगढ के सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कार्यरत सहायक कर्मचारी सुरेंद्र कुमार मीणा तथा हैल्पर अशोक और नगरपालिका लक्ष्मणगढ के कनिष्ठ सहायक हीरालाल को 17 सीसीए के तहत चार्जशीट दी गई है। यह चारों कार्मिक 2 व 3 अप्रेल को हुए लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहेें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button