मेरा वार्ड मेरा अभियान
झुंझुनू, आपने नरक नहीं देखा है तो झुंझुनू शहर के पुराने वार्ड नंबर 22 व हाल ही में नए बनाए गए वार्ड नंबर 19 में चले आइए। यहां पर आपको नरक से भी बुरी स्थिति देखने को मिलेगी। यहां के वाशिंदे चाहेंगे कि यहां से तो अच्छा है कि प्लाट हमें नरक के अंदर मिल जाए तो वहां भी अच्छी सुविधाएं होंगी यहां से। गौरतलब है कि वार्ड नंबर 19 से मुख्य सड़क मार्ग गुजरता है जो कि बांकरा गैस प्लांट तक भी जाता है, अनेकों गांव इस व्यस्ततम सड़क मार्ग से जुड़े हुए इसके बावजूद भी यह वर्षभर गंदे पानी के भराव की समस्या से ग्रस्त रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला कलेक्टर और नगर परिषद व पीडब्लूडी के अधिकारी यहां पर अनेक चक्कर लगाकर जा चुके हैं लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। वहीं स्थानीय निवासी वृद्ध महिला ने बताया कि उनके घर और खेत में पानी घुस जाता है जिसके चलते एक भैंस भी उनकी डूब कर मर चुकी है इसके अलावा कई मवेशी भी मारे जा चुके हैं। वहीं वर्तमान वार्ड नंबर 19 के अंदर का हाल देखें तो हालात और भी बुरे हालात है। गंदे पानी निकासी के लिए कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं है जिसके अभाव के चलते कॉलोनी में गंदे पानी के जगह-जगह तालाब बने हुए हैं जिसके अंदर मच्छर भिन्नभिनाते रहते हैं जिससे वार्ड वासियों में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा भी लगातार बना हुआ है। वही पुराने वार्ड 22 के पार्षद मोहम्मद सफीक खान ने बताया कि वार्ड नंबर 19 व आसपास के वार्डों के लोगों का कब्रिस्तान में जाने का यही मुख्य मार्ग है बारिश के दिनों में तो हालात और भी बुरे हो जाते हैं। पिछले 5 सालों में सभापति को कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने हमारा फोन तक नहीं उठाया। यहाँ पर पहले कुआं बनाना चाहिए था लेकिन उसके स्थान पर नाली बनवा दी गई जिसके चलते समस्या और विकट हो गई। उन्होंने बताया कि क्योंकि मै कांग्रेस का पार्षद हु और मुस्लिम वार्ड होने के कारण इसमें कोई काम नहीं करवाया गया है। इसके बदतर हालात ही नगर परिषद के पार्षद की बातो पर सच्चाई की मोहर लगाने के लिए काफी है। इसी तरह झुंझुनू नगर परिषद क्षेत्र के अन्य वार्डों की वस्तु स्थिति जानने के लिए बने रहिए लगातार आप शेखावाटी लाइव के साथ।