ताजा खबरशिक्षासीकर

आंदोलन हुआ तेज, बाजार हुए बंद

दांता में धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी

दांतारामगढ़(प्रदीप सैनी) दांता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य केशर सिंह खीचड़ व रसायन विज्ञान के व्याख्याता अविनाश शर्मा के तबादले के विरोध में आज चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने आंदोलन को तेज करते हुए दांता के बाजार भी बंद करवा दिए। सैकड़ों की संख्या में पैदल मार्च कर विरोध जताया। दांता बंद की घोषणा को लेकर कुछ दुकानें जहां सुबह से ही नहीं खुली और जो बाजार खुला था उसको विद्यार्थियों ने प्रदर्शन करते हुए बंद करवा दिया। शुक्रवार को सुबह 9 बजे विद्यालय के विद्यार्थी जहां विद्यालय के बाहर तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। वहीं बड़ी संख्या में अभिभावक भी विद्यालय के बाहर पहुंच गए और तबादला निरस्त करवाने की मांग करने लगे। इधर चार दिन बाद तक भी विद्यालय के अध्यापक विद्यालय के बाहर ताला खुलने का इंतजार कर रहे हैं और विद्यालय का पूरा स्टाफ विद्यालय के बाहर बैठा है। सैकड़ों विद्यार्थी व ग्रामीण धरने पर बैठे रहे। विधायक को मौके पर बुलाने की मांग कर प्रदर्शनकारी अड़े रहे। प्रधानाचार्य व व्याख्याता के तबादले का जमकर विरोध किया। इसके बाद विद्यार्थी व ग्रामीण सुबह 10 बजे बाजार में पहुंचे और दुकानदारों से आग्रह करके समर्थन में बाजार बंद करवाएं। दांता में चाय पानी की दुकानें भी बंद हुई। दांता बाजार को बंद कराने का निर्णय असमंजस की स्थिति में रहा। हालांकि सोशल मीडिया पर बाजार बंद की घोषणा कर दी गई थी। लेकिन व्यापारियों की एक बैठक रात को खेतान भवन में हुई। पहले दौर की बैठक में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने तबादला निरस्त करवाने का आश्वासन दिया जिसके कारण बंद पर पूर्णतया सहमति नहीं बन पाई। फिर दूसरे दौर की बैठक हुई उसमें बंद रखने पर विचार विमर्श किया गया। लेकिन बंद पर सहमति नहीं बन पाने के कारण शुक्रवार सुबह तक भी असमंजस की स्थिति रही। इधर शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस ने स्कूल के सामने मोर्चा संभाल लिया।

Related Articles

Back to top button