ताजा खबरशिक्षासीकर

जिला स्तर पर सम्मानित शिक्षिका ने विद्यालय विकास की घोषणा की

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में

रींगस (अरविन्द कुमार) कस्बे के स्टेशन बाजार स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सम्मानित शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह बाजिया ने की। समारोह के मुख्य अतिथि पार्षद अशोक कुमावत थे। विशिष्ट अतिथि भामाशाह पवन शर्मा, राजेश कोरखन्या, हरि सिंह शेखावत, गणेश राम यादव थे। कार्यक्रम के प्रभारी व्याख्याता मंगल चंद कुमावत ने बताया कि विद्यालय की शिक्षिका शिमला कुमारी जाट उत्कृष्ट कार्य के लिए गांधी जयंती के अवसर पर जिला स्तर पर सम्मानित हुई है और शिक्षिका ममता शर्मा ब्लॉक स्तर पर सम्मानित हुई है। सम्मानित होकर विद्यालय पहुंचने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दोनों शिक्षिकाओं को गुणात्मक शिक्षा, नामांकन अभिवृद्धि, भामाशाह को प्रेरित करना, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भागीदारी निभाना आदि कार्यों के लिए शॉल ओढाकर, साफा बंधवा कर, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र दिया गया। शिक्षिका शिमला कुमारी जाट ने अपने स्वर्गीय पिताजी एवं स्वर्गीय ससुर की स्मृति में विद्यालय विकास की कड़ी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सुविधाओं का विस्तार करते हुए खेल मैदान में पानी की टंकी व स्टोर रूम बनवाने की घोषणा की। दोनों शिक्षिकाओं को सम्मान स्वरूप मिली क्रमशः 11000 व 5100 रुपये की राशि को विद्यालय विकास के लिए सौंप दी। इस अवसर पर गणपत राम जाट, प्रह्लाद धायल, मुकेश जिगोनिया, राजेश भातरा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button