पालिका अध्यक्ष व पार्षदों ने तीनों भवनों का किया लोकार्पण
रींगस :- रींगस नगरपालिका के तत्वाधान में आज करीब 97 लाख रुपए की लागत से हुए तीन विकास कार्यों का पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल व संबंधित वार्ड पार्षदों ने शिलालेख पट्टिका का अनावरण और फीता काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2018 – 19 में नगर पालिका रींगस के वार्ड संख्या 21 के सिटी बस स्टैंड पर 24 लाख रुपए की लागत से बनाए गए आधुनिक सुलभ शौचालय का पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल, वार्ड के पार्षद विष्णु गंगावत व पालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत ने शिलालेख पट्टिका का अनावरण कर फीता काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया।पंडित जगदीश प्रसाद कौशिक के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अतिथियों का वार्ड पार्षद विष्णु गंगावत द्वारा अभिनंदन किया गया।इसके पश्चात अग्निशमन सेवा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत वार्ड संख्या 24 में पुलिस थाने के पास 25 लाख रुपए की लागत से बनाए गए फायर स्टेशन का उद्घघाटन पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल व वार्ड के पार्षद श्रवण कुमार वर्मा ने किया।इसके बाद वार्ड 18 के तिवाड़ीयों के मोहल्ले में मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2018 -19 में स्वीकृत 48 लाख रुपए की लागत से बनाए गए अंबेडकर भवन का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल व संबधित वार्ड की पार्षद शशिलता चौहान के द्वारा शिलालेख पट्टिका का अनावरण और फीता काटकर किया गया।अंबेडकर भवन में आयोजित उद्घाटन समारोह में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पालिका अध्यक्ष बोदूराम कुमावत ने की।इस मौके पर रींगस नगरपालिका के उपाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत व अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी सहित पार्षद गण उपस्थित थे।समारोह के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने अपने संबोधन में कहा की मुझे जो अल्पकालीन समय इस पद पर कार्य करने का अवसर मिला है, मैंने सभी पार्षदों को फ्री हैंड देकर उनके द्वारा बताए गए प्रस्तावों के विकास कार्यों को करवाने की पूरी चेष्टा की है।पालिका अध्यक्ष ने कहा की सभी के सहयोग से ही यह तीनों जन सुविधाओं से जुड़े भवन आज जनता की सुविधा के लिए समर्पित किए गए हैं।जनता ने यदि फिर से मौका दिया तो सच्चे सिपाही के रूप में जनता की सेवा करूंगा। पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल द्वारा अपने संबोधन में पूर्व पालिका अध्यक्ष कैलाश पारीक को याद करते हुए बताया कि मेरे बड़े भाई द्वारा 180 कार्यों की सूची बनाई गई थी जिनमें से मेरे द्वारा जनवरी माह में 122 कार्यों की निविदा लगवाई गई वही 102 कार्यों के कार्य आदेश जारी किए जा चुके हैं।उद्घाटन समारोह के दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, उपाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, पार्षद अखिलेश भातरा, राकेश शर्मा भादूपोता, सुमंत पारीक, शशिलता चौहान के द्वारा संबोधित किया गया।समारोह का समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व पालिकाध्यक्ष बोदुराम कुमावत के संबोधन से किया गया। इस अवसर पर पार्षद खेमराज धाबाई, दीपशिखा सैन, मुकेश कुमावत, विष्णु तिवाड़ी, अमित शर्मा, लेखाकार रामगोपाल बींवाल, हरिप्रसाद बलौदा, ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष बाबूलाल निठारवाल, रघुवीर तिवाड़ी अरविंद कुमार, जेके कुमावत आदि मौजूद थे।
पार्षद गंगावत के प्रयासों से पार्षदों को मिला सम्मान
रींगस नगर पालिका के वार्ड 21 के पार्षद विष्णु गंगावत द्वारा बोर्ड मीटिंग में अनेक बार विकास कार्यों की अनावरण पट्टिका में संबंधित वार्ड के पार्षद का नाम लिखने का प्रस्ताव रखा गया जिसको पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल द्वारा सहर्ष स्वीकार कर अनावरण पट्टिका पर संबंधित वार्ड के पार्षद का नाम लिखने को स्वीकृति दी।गुरुवार को हुए विकास कार्यों की उद्घाटन में भी अनावरण पट्टिका पर संबंधित वार्ड के पार्षद का नाम देखकर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की और पार्षद विष्णु गंगावत का आभार जताया।