पुत्री की मानसिक स्थिति से परेशान होकर जिला कलक्टर को भेजी चिट्टी
पंचायत समिति अलसीसर की ग्राम पंचायत धनधूरी के निकटवर्ती भहरजी की ढाणी से जिला कलक्टर के पास शुक्रवार को एक सूचना चिट्टी के माध्यम से आई जिसमें एक पिता ने अपनी पुत्राी पुजा 17 वर्ष की मानसिक परिस्थितियां ठीक नहीं होने व उसके पीछे अपनी जिंदगी भर की कमाई खर्च करने एवं गरीब होने का हवाला दिया। चिट्टी मे मानसिक पीडि़ता के पिता सवाई सिंह ने यह भी बताया कि यह पूरे दिन गांव वालों एवं मुझसे लड़ती एवं पत्थर से मारती रहती हैं, में घर मे अकेला ही हूं इसकी देखभाल करने वाला इससे बहुत परेशान हो गया हूं। पिता ने चिकित्सा विभाग से पूजा को ऐम्बुलेंस में ले जाकर भर्ती करकर उसकी जिंदगी सुधारने के लिए मदद मांगी। जिला कलक्टर रवि जैन ने सीएमएचओ डॉ. सुभाष खोलिया को पिडि़ता को उसके गांव जाकर उच्च स्तर की चिकित्सा सेवा देने के लिए आदेश दिए। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सीएमएचओ डॉ. सुभाष खोलिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी के नेतृत्व में बीडीके अस्पताल के सीनियर मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. कपूर थालौर के साथ टीम बनाकर भहरजी की ढाणी भेजी।
डॉ. थालौर ने सर्वप्रथम मानसिक पीडि़ता की बहन रिंकु से पूजा की दिनचर्या के बारे में पुछकर रोगी का मानसिक स्वास्थ्य जांचा एवं इलाज शुरू करकर मौके पर ही रोगी को दवाई दी। उन्होंने पिडि़त के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्थानीय एएनएम को आगामी दवाई एवं जांच के लिए आदेशित किया। थालौर ने पुजा की बहन रिंकु को बताया कि मानसिक स्वास्थ्य से पिडि़त लोगों का ईलाज संभव हैं, उन्हें समय रहते हुए बीडीके अस्पताल में दवाई एवं जांच करवाकर उनका इलाज शुरू करवाने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान टीम में एएनएम सहित मनोरोग नर्स रजणी मीणा, संदीप भडि़या भी उपस्थित थे। थालौर ने बताया कि जिले में मानसिक रोगीयों की पहचान के बाद राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत इलाज करवाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. सुभाष खोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आमजन को किसी भी मानसिक रोगी की सूचना मिले तो सीएमएचओ ऑफिस के कंट्रोल रूम के नम्बर 01592-232415 पर सूचित करे ताकि उनका इलाज कराया जा सकें।