विधिक साक्षरता रैली का आयोजन कर
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बाल विवाहों की रोकथाम एवं बाल विवाहों से होने वाले दुष्परिणामों के प्रचार प्रसार हेतु चूरू जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अय्यूब खान, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया, अति. जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बजरंगलाल शर्मा द्वारा विधिक साक्षरता रैली को हरी झण्डी दिखाकर ए.डी.आर. भवन से रवाना किया गया। रैली से पूर्व अध्यक्ष ने राज्य प्राधिकरण द्वारा 01 अप्रैल से 30 जून 2019 तक चलाये जा रहे विशेष बाल विवाह अभियान की जानकारी दी। बाल विवाहों की रोकथाम हेतु प्रयासरत सरकारी मशीनरी एवं गैर सरकारी संगठनों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस दौरान बाल विवाहों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुये इससे उत्पन्न सामाजिक कुरीतियों जैसे गरीबी, कुपोषण, बाल श्रम एवं अशिक्षा इत्यादि की जानकारी दी तथा बताया कि बाल विवाहों की जानकारी देने वालों का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाता है क्योंकि इससे उन लोगों में रंजिश पैदा होती है। अध्यक्ष ने आह्वान किया कि कैसी भी परिस्थिति हो लेकिन थोड़े धैर्य के साथ मुकाबला करने पर ऎसी परिस्थितियों से बचा जाकर बच्चों के भविष्य को इस बुराई से बचाया जा सकता है। रैली में मेडिकल कॉलेज के छात्र/छात्राएं, जिला नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाएं, आपणी पाठशाला के छात्र/छात्राओं ने भाग लेकर रैली के माध्यम से बाल विवाह नहीं करने एवं इससे होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में आमजन को संदेश दिया गया। रैली का आयोजन ए.डी.आर. भवन से नेचर पार्क तक किया गया जिसका संचालन नेचर पार्क तक सचिव, राजेश कुमार दड़िया, राजेन्द्र कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक, रामरतन सौंकरिया, अति. जिला कलक्टर द्वारा किया गया।