निजी क्षेत्र में रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने के लिए
झुंझुनू, राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करनेके लिए उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा कार्यालय परिसर 15 फरवरी को को प्रातः 10.30 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया कि इस शिविर में निजी क्षेत्र की प्रसिद्ध कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है, जो आईटीआई उत्र्तीण आशार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएंगी। इसके अलावा माईक्रोफाईनेंन्स के संस्थान को भी आमंत्रित किया गया है जो इस क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवायेंगे। शिविर में 10 वी पास व उससे उपर की शैक्षणिक योग्याता वाले आशार्थी व आईटीआई उत्र्तीण आशार्थी भाग लेकर निजी क्षेत्र में रोजगार व प्रशिक्षण के अवसर का लाभ उठा सकते है। बेरोजगार आशार्थी अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटो प्रति पासपोर्ट साईज की पांच फोटों सहित शिविर में पधारे एवं इसका लाभ उठाएं।