चुरूताजा खबर

बिजली की बढ़ी दरों को लेकर भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

एसडीएम को राज्यपाल के नाम

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली की दरों में हुई वृद्धि पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा रैली निकालकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बढ़ी हुई दरों को वापस करने की मांग की गई। जिला महामंत्री बजरंग गुर्जर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा घोषणापत्र में वादा किया गया था कि वे बिजली की दरें नहीं बढ़ाएंगे, जिस पर राज्य सरकार ने वादा खिलाफी कर प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है तथा बिजली की दरें बढ़ाकर आमजन व किसान की कमर तोड़ने का काम किया है। नगर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने बताया कि प्रदेश भाजपा द्वारा राज्य में बिजली की बढ़ी हुई कीमतों पर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम की घोषणा की गई थी,जिसके तहत रतनगढ़ व राजलदेसर के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन चौक पर विरोध जताया है। नगर अध्यक्ष इंदौरिया ने उपखंड कार्यालय में ज्ञापन का वाचन किया। इस अवसर पर देहात अध्यक्ष अर्जुन सिंह फ्रांसा, जिला उपाध्यक्ष स्वरूप सिंह सेहला, जिला प्रवक्ता गिरधारी लाल प्रजापत, जिला मंत्री नंदलाल सुरोलिया, राजलदेसर मंडल अध्यक्ष पवन बोथरा, राजलदेसर पालिका अध्यक्ष गोपाल मारू, दीनदयाल पारीक, भगीरथ सिंह राठौड़, मालीराम सारस्वत, पवन सारस्वत, महेश जोशी,हिम्मत सिंह मालासी, पालिका उपाध्यक्ष रामगोपाल चौधरी, पार्षद मदन लाल सैनी, राकेश शर्मा, भरत सैनी, मनोज हरित, नारायण दायमा, रामकिशन मटोलिया, हनुमान बारवाल, चंपालाल सिवाल, दौलत दायमा, गोपाल गहलोत,भीमराज प्रजापत, बजरंग लाल गौड़, बाबूलाल प्रजापत, सलीम कलाल, राकेश गौड़, रामरतन जोशी, कन्हैया लाल चौमाल, चंद्रप्रकाश ठठेरा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button