भारत हॉस्पीटल पर
सुजानगढ़, स्थानीय भारत हॉस्पीटल पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस को मो. चांद पुत्र मो. इंदू निवासी गांधी बस्ती ने बताया है कि मेरी पत्नी तायरा बानो को 13 जनवरी को शाम पांच बजे प्रसव के लिए भारत हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था। जिस पर अस्पताल वालों ने जांच करके बताया कि कोई दिक्कत नहीं है, सामान्य डिलेवरी हो जायेगी। फिर शाम को साढ़े 6 बजे अस्पताल में बताया गया कि डिलेवरी हो गई है। मां व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उसके कुछ समय बाद डॉक्टरों ने बताया कि पेशेंट की ब्लीडिंग हो रही है, इसलिए ऑपरेशन करके बच्चादानी निकालनी पड़ेगी, ऐसा कहके कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाये गये। प्रार्थी ने पुलिस को बताया है कि बाद में कहा गया कि आपकी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब है, बाहर से डॉक्टर बुलाना पड़ेगा। जिस पर रात को 9 बजे डॉ. शेरसिंह शेखावत, डॉ. एसके छाबड़ा को बुलाया गया और दोनों चिकित्सक आये और कहा कि आपकी पत्नी अब ठीक है। फिर सुबह पांच बजे अचानक कह दिया कि आपकी पत्नी का यहां पर ईलाज संभव नहीं है। जयपुर ले जाओ। करीब सुबह साढ़े नौ बजे 14 जनवरी को एसएमएस अस्पताल पहुंचे। वहां दिखाया तो उन्होंने कहा कि आपकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। परिवादी ने पुलिस से गुहार लगाई है कि भारत हॉस्पीटल की लापरवाही से उसकी पत्नी की मौत हुई है, इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच करके उसे न्याय दिलाया जावे। दूसरी ओर इस मामले में सर्जन डॉ. एसके छाबड़ा ने बताया कि करीब हजार मरीज में से एक पेशेंट को पीपीएच होता है, जिसके तहत ब्लीडिंग चालू हो जाने पर कंट्रोल में नहीं आती। इस मरीज के साथ भी ऐसा हुआ। चिकित्सकों की टीम द्वारा लाख कोशिश करने के बाद भी ब्लीडिंग नहीं रूकी, जिसके चलते पेशेंट की मृत्यु हुई।