भामासी में
चूरू, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत भामासी में भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गहलोत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सज्जन कुमार भांभू ने कहा कि सरकार ने इस प्रतियोगिता का आरंभ कर बहुत अच्छा काम किया है, यह आयोजन हर साल होने चाहिए। इस दौरान बुजुर्गों के कबड्डी मैच ने ग्रामीणों को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।