जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सरदारशहर में लिया उप चुनाव की तैयारियों का जायजा
प्रशिक्षण एवं रवानगी स्थल पर देखीं व्यवस्थाएं, अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश
चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने शनिवार को सरदारशहर में विधानसभा उप चुनाव अंतर्गत विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने रविवार को होने वाले तीसरे प्रशिक्षण एवं मतदान दलों की रवानगी व्यवस्था का जायजा लिया तथा चुनाव से जुड़े सेक्टर मजिस्ट्रेट्स एवं अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर सरदारशहर पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक में मतदान दिवस एवं प्रशिक्षण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर सिहाग ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हम सभी की प्राथमिकता है। चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी पूरी सजगता, सतर्कता एवं सक्रियता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए चुनाव कार्य को संपन्न कराएं। हमारी कोशिश यही रहनी चाहिए कि चुनाव कार्य में लगे कार्मिकों एवं मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
जिला कलक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान सेक्टर अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। मतदान दिवस के दौरान मॉक पोल सबसे महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसलिए प्रशिक्षण के दौरान ही मॉक पोल के संबंध में मतदान दल समुचित ढंग से जानकारी ले लें और निर्धारित समय पर मॉक पोल संपादित करवाएं। मतदान से संबंधित सूचनाएं समय पर प्रेषित करते रहें। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों पर भ्रमण करें और किसी प्रकार की प्रतिकूल स्थिति होने पर निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। चुनाव आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पूरी तरह पालना होनी चाहिए तथा बूथ की 200 मीटर की परिधि में कोई राजनैतिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए। मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व सभी प्रकार की रैली, सभा आदि भी बंद हो गए हैं, इसकी पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि एरिया एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट्स के पास रिजर्व ईवीएम मशीनें रहेंगी। किसी स्थिति में बूथ पर रिजर्व मशीन की आवश्यकता पड़ने पर पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट्स के पास रखी नियमानुसार प्रक्रिया संपादित कर काम ली जा सकती हैं। इसके बाद भी यदि आवश्यकता पड़ती है तो एरिया मजिस्ट्रेट्स के पास रखी मशीनें उपयोग में ली जा सकती हैं। वेबकास्टिंग इस तरह से हो कि मतदान की गोपनीयता भंग नहीं हो। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर समस्त मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की सहायता के लिए वॉलिंटियर लगाए गए हैं। बीएलओ द्वारा बूथ पर रहकर रविवार को मतदान दलों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी तथा सोमवार को वोटर हेल्प डेस्क लगाई जाएगी। पर्दानशीं एवं घूंघट वाली महिलाओं की पहचान के लिए आईसीडीएस की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, साथिन आदि को लगाया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख ने कहा कि आप सभी चुनाव के अनुभवी हैं लेकिन फिर भी चुनाव कार्य को गंभीरता से लें और प्रत्येक कार्य समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करें। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) बिजेंद्र चाहर ने की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया। ईवीएम प्रकोष्ठ के जितेंद्र कुमार ने ईवीएम की बीयू, सीयू एवं वीवीपेट के खराब होने पर उसे बदलने के प्रोटोकॉल की जानकारी दी। इस दौरान सुजानगढ़ एसडीएम मूलचंद लूणियां, बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा, रतनगढ़ एसडीएम अभिलाषा, एसीईओ हरिराम चौहान, तहसीलदार कमलेश कुमार, डीवाईएसपी नरेन्द्र शर्मा, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, कृषि उपनिदेशक अजीत सिंह, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अशोक शर्मा, बीडीओ संत कुमार मीणा, दुर्गाराम पारीक, सरदारशहर बीडीओ जगदीश व्यास, उप वन संरक्षक राकेश दुलार, डिस्कॉम एक्सईएन अनिल पूनिया, आईसीडीएस डीडी डॉ नरेंद्र शेखावत, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, एडीपीसी सांवर मल गहनोलिया, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नियाज मोहम्मद, सीबीईओ ओमदत्त सहारण, संदीप व्यास, बजरंग सैनी, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, डीएसओ सुरेंद्र महला, पीएचईडी (प्रोजेक्ट) एसई राममूर्ति, एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया, कॉपरेटिव बैंक एमडी मदन लाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़, भूजल वैज्ञानिक लक्ष्मण सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।