अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर
चूरू, अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले जिले के तेजपाल कस्वां को राज्य तथा शुभकरण बेनीवाल व राकेश भैड़ा को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि विभाग द्वारा जिले से तीन विशेष योग्यजनों को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। तेजपाल कस्वां को रीयल हीरो अवार्ड, पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2020, 2022 में स्वर्ण पदक, नेशनल पैरा पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2021, नेशनल चैम्पियनशिप 2013 व 2022 में प्रतिनिधित्व सहित विभिन्न उपलब्धियों के चलते शनिवार को राज्य स्तर पर प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह तथा 10 हजार रुपये की राशि इनाम स्वरूप प्रदान की गई। जयपुर के हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान (ओटीएस) में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, प्रमुख शासन सचिव डॉ समित शर्मा व निदेशक हरिमोहन मीणा ने तेजपाल को यह पुरस्कार दिया।
ओला ने बताया कि जिला स्तर पर विभिन्न उपलब्धियों के लिए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने शुभकरण बेनीवाल एवं राकेश भैड़ा को सम्मानित किया। शुभकरण बेनीवाल को राष्ट्रीय स्तर पर मेडल (2017 में 400 मीटर में ब्रॉन्ज तथा 2018 में 200 मीटर व 400 मीटर में ब्रॉन्ज) तथा राज्य स्तर पर (2016 में 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर मे गोल्ड) सहित विभिन्न उपलब्धियों के लिए जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार राकेश भैड़ा को राष्ट्रीय स्तर पर पैरा एथलीट चैम्पियनशिप 2021 में 800 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक, स्टेट लेवल पैरा एथलीट चैंम्पियनशिप 2019 में विभिन्न प्रतियोगिता़ में 4 स्वर्ण पदक तथा 11 वीं स्टेट लेवल पैरा एथलीटिक्स चैम्पियनशिप में 2 गोल्ड मैडल जीतने सहित विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। राकेश भैड़ा के एशियाई गेम्स की तैयारी हेतु उटी में होने के कारण उनके प्रतिनिधि को यह जिला स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि दिव्यांगजन स्वयं को किसी से कम ना समझें। वर्तमान में दिव्यांगजनों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रोज नई-नई उपलब्धियां हासिल की जा रही हैं। समाज में इनके योगदान को कम नही आंका जा सकता है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविन्द कुमार ओला, सहायक प्रशासनिक अधिकारी लाखनसिंह बीका, रामनिवास भूंवाल, वरिष्ठ सहायक बंशीधर तथा सूचना सहायक नरेन्द्र झोरड़ आदि उपस्थित रहे।