चुरूताजा खबर

बिजली सुधार के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करवाया जाए – सांसद राहुल कस्वां

आरडीएसएस योजना के तहत्त स्वीकृत

दिल्ली/चूरू, चूरू सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में नियम-377 के अंतर्गत चूरू संसदीय क्षेत्र में आरडीएसएस योजना में स्वीकृत कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करवाने का मुद्दा उठाया। सांसद कस्वां ने सदन में कहा कि भारत सरकार द्वारा RDSS योजना के तहत देश के विद्युत ढाँचे को सुदृढ़ किये जाने हेतु घोषणा की थी, इसी योजना के तहत्त मेरे लोकसभा क्षेत्र चूरू के लिए सरकार द्वारा लगभग 300 करोड़ रूपये का प्रावधान किया था। इस राशि से क्षेत्र में बिजली सुधार व मूलभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जाना है। इसके तहत्त नये जीएसएस निर्माण, खेती व घरेलु लाईनों का पृथक्कीकरण सहित नई कैबल लाईन डालने जैसे बिजली व्यवस्था सुधार के कार्य होने थे, लेकिन राजस्थान सरकार की संवेदनहीनता के कारण अभी तक उक्त सभी कार्य अधरझूल में पड़े हैं।  राजस्थान में इस समय विद्युत आपूर्ति के हालात विकट हैं। 12 से 15 घंटे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिससे प्रदेश की जनता में त्राहिमाम है। इस विकट हालाता में भी राजस्थान सरकार निष्क्रिय है और कोई सुनने वाला नहीं है। राजस्थान का विद्युत ढांचा इतना कमजोर हो चुका है कि आमजन को बिजली उपलब्ध करवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय राजस्थान के परिपेक्ष्य में आरडीएसएस योजना के तहत 33केवी, 11केवी के नये जीएसएस निर्माण एवं घरेलु व खेती की लाईनों को अलग-अलग किया जाना अति आवश्यक हैं।

सांसद ने बताया कि आरडीएसएस में स्वीकृत कार्यों को भी राजस्थान सरकार द्वारा इस प्रकार लटकाना जनहित्त में नहीं है। गर्मी और उमस के बीच आज प्रदेश का आमजन बिजली अव्यवस्था से अत्यंत परेशान है। अत: सरकार आमजन से जुड़ी रोजमर्रा की समस्या को प्राथमिकता से लेकर आरडीएसएस योजना के तहत्त लम्बित कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करवाए, ताकि मेरे लोकसभा क्षेत्र सहित पूरे राजस्थान प्रदेश में बिजली व्यवस्था में सुधार हो सके।

Related Articles

Back to top button