झुंझुनू, शनिवार को 132 केवी जीएसएस झुंझुनूं पर आवश्यक रख रखाव होने के कारण विधुत सप्लाई सुबह 09 बजे से दोपहर 1 बजे बन्द रहेगी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 132 केवी जीएसएस झुंझुनूं से निकलने वाले 132 केवी जीएसएस मन्ड्रेला तथा सभी 33 केवी एवं 11 केवी फीडर की विधुत सप्लाई बन्द रहेगी।