लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] 220 केवी जीएसएस लक्ष्मणगढ़ व 132 केवी जीएसएस आंतरोली में मरम्मत कार्य के कारण शनिवार 29 जून को प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक लक्ष्मणगढ़ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के नरोदड़ा , डूडवा , खीरवा, आंतरौली , बासनी, सिंगोदड़ा, सिंगोदड़ी, बलारां , रहनावा , सांखु , बीदसर ,खुड़ी, जसरासर, घस्सू, दनतुजला, भोजासर, बगड़ी, जाजोद आदि ग्राम पंचायतों व आसपास के क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी । यह जानकारी कनिष्ठ अभियंता संजेश मंडीवाल ने दी।