चुरूताजा खबर

टाइमलाइन निर्धारित कर करें प्रकरणों का निस्तारण – सिहाग

जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में सुनीं आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि टाइमलाइन निर्धारित करते हुए समुचित जांच कर प्रकरणों का निस्तारण करें।
जनसुनवाई में उपस्थित फरियादियों की शिकायतों को सुनकर जिला कलक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि अधिकारी मामलों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए सामने आने वाली उलझनें सुलझाते हुए काम करें। परिवादियों को संतुष्ट करें और हमारा प्रयास रहे कि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं रूचि लेकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। शासन-प्रशासन आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए अत्यंत गंभीर है। इसलिए किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लें और संवेदनशीलता के साथ उसकी सत्यता की जांच कर प्रामाणिक पाए जाने पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करें।

उन्होंने परिवादियों के राजस्व, पेंशन, पट्टे, पेयजल कनेक्शन, लंबित भुगतान तथा आमजन की सुविधा में होने वाली समस्याओं संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। राज्य स्तरीय जनअभियोग निराकरण समिति सदस्य रामजीलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत देने के लिए त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था की गई है। सभी अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक संवेदनशीलता से जन सुनवाई कर आमजन को राहत देनी चाहिए। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम ने अधिकारियों से कहा कि आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए समुचित जांच कर मामलों का त्वरित निस्तारण करें।

इस दौरान डीएफओ सविता दहिया, कोषाधिकारी रामधन, एसीईओ हरिराम चौहान, तहसीलदार धीरज झाझड़िया,, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, कृषि संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, एपीआरओ मनीष कुमार, नगरपरिषद आयुक्त मघराज डूडी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक भागचंद खारिया, एक्सईएन पूर्णिमा यादव, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) निसार अहमद खान तथा वीसी के माध्यम से सभी उपखंडों के अधिकारी जुड़े रहे।

Related Articles

Back to top button