चुरूताजा खबर

बैंक अधिक से अधिक ऋण देकर महिला सशक्तीकरण में दें सहयोग – गोयल

राजीविका द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला आयोजित

चूरू, एसडीएम सक्षम गोयल आईएएस ने कहा है कि बैंक अधिक से अधिक ऋण देकर महिला सशक्तिकरण में सहयोग दें। महिलाएं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रत्येक स्तर पर हर संभव प्रयास किए जाएं। गोयल गुरुवार को चूरू पंचायत समिति सभागार में राजीविका परियोजना के तत्वाधान में जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजीविका और बैंकों के समन्वय से महिलाओं को प्रेरित कर स्वावलंबन की दिशा में मजबूत कदम उठाए जा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने बैंकों में नवाचार, समूह ऋण, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक बताया एवं राजीविका चूरू के इस वर्ष के टारगेट, व्यक्तिगत ऋण को समय पर पूरा करने के लिये चर्चा की गई।

एसडीएम सक्षम गोयल, एलडीएम अमर सिंह, बीआरकेजीबी आरएम करणवीर सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका दुर्गा देवी ढाका ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यशाला में नेशनल रिसोर्स पर्सन दीक्षित खंडेराव बाबूराव एवं नवल किशोर सिंह ने जिले के विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधकों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार राजीविका, एनआरएलएम समूहों को बैंक लोन प्रकिया के बारे में प्रशिक्षण दिया। उन्होंने राजीविका स्वयं सहायता समूह के पंच सूत्र नियमों तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा योजना, वित्तीय समावेशन डिजिटल फाइनेंस, एंटरप्राइजेज फाइनेंस , बीमा पेंशन , मुद्रा लोन , एंटरप्राइज प्रमोशन आदि योजनाओं के बारे में प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया।

राजीविका डीपीएम दुर्गा ढ़ाका ने गरीबी उन्मूलन हेतु महत्वाकांक्षी परियोजना राजीविका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान अग्रणी शाखा प्रबंधक अमर सिंह, बीआरकेजीबी रीजनल मैनेजर करणवीर सिंह ने बैंक मैनेजर को ज्यादा से ज्यादा लोन करने की बात कही। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2022- 23 में अच्छा कार्य करने वाले केडर तथा ज्यादा ऋण देने वाले बैंकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला में राजीविका से जिला प्रबंधक पूनम चौधरी, जिला तकनीकी विशेषज्ञ रमेश कुमार शर्मा, जिला रिसोर्स सैल इंचार्ज राकेश कुमार, डीएमआईबी मुकेश महर्षि, समस्त ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, ब्लॉक तकनीकी कोर्डिनेटर, बैंक मित्र, बीसी सखी एवं राजीविका स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button