खेत-खलियानझुंझुनूताजा खबर

वंचित रहे योग्य किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा जा सकेगा

29 व 30 अप्रेल को लगेगा विशेष शिविर किसान व पशुपालक ले सकते है लाभ

झुंझुनू, जिला कलेक्टर सभागार में बुधवार को आयोजित विशेष जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” अभियान को लेकर चर्चा की गई। बैैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि 29 एवं 30 अप्रेल को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में अधिक से अधिक किसानों एवं पशुपालकों को लाभान्वित किया जाए। भारत सरकार व कृषि तथा किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानो को केसीसी सहित केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए इन विशेष अभियानों में भूमि तथा पशुपालन के लिए केसीसी जारी होने से वंचित हुये योग्य किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा जा सकेगा। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया की इस अभियान के दौरान बैंक बीसी तथा बैंक शाखाओं के माध्यम से किसानो को केसीसी प्रदान करने में सहयोग किया जावेगा। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी बैंको व सहयोगी संस्थाओं को अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में लगभग 2.25लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थी है व जिले में अभी तक लगभग 2.02 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का कोई भी लाभार्थी केसीसी जारी होने से रहता हैं तो वह इन विशेष शिविरों में या अपनी बैंक शाखा से 07 दिवस में संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकता है। जिन किसानों के पास पहले से किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं हैं वे नई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के लिए भी जमाबंदी रिपोर्ट व फसल ब्योरे के साथ अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से संपर्क करे। जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट है, वे पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए भी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। उन्होने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर बैंकों द्वारा कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिले के समस्त बैंको को भी निर्देश दिये कि वो इस अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करें व समस्त प्रधानमंत्री किसान सममान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए प्रेरित करें। जिले में इसके लिए सभी बैंको के प्रतिनिधियों को बैठक के दौरान निर्देशित किया गया है कि केसीसी जारी करने में कोई देरी नहीं की जावे तथा ज्यादा से ज्यादा किसानों को केसीसी. का लाभ पहॅुचाने के प्रयास करें। जिन किसानो के पास अभी तक केसीसी नहीं है उन्हें केसीसी कार्ड बैंकों द्वारा प्रदान करने के लिए सहयोग किया जावेगा। इसके अतिरिक्त जिन किसानों के पास कृषि भूमि पर सामान्य केसीसी है और उनकी लिमिट रु.3.00 लाख से कम है तो उनको उनके पास रखे गये पशुओं के आधार पर पशु पालन एवं मत्स्य पालन-केसीसी भी प्रदान करने हेतु सहयोग प्रदान किया जावेगा। साथ ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई, अटल पेंशन योजना आदि से भी जोड़ा जाएगा। इस अभियान में सभी प्रकार के केसीसी प्रदान किए जाएंगे जैसे – कृषि, डेयरी-पशुपालन एवं मत्स्य पालन केसीसी.

जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सभी किसानों से आह्वान किया है कि जो भी किसान अभी तक केसीसी की सुविधा से वंचित रह गए हैं, वे इस अभियान के तहत अपने ग्राम सचिव, सरपंच, नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर केसीसी कार्ड बनवाएँ एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओ में भी पंजीकरण करवाएँ। .योजना की जानकारी देते हुए जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, राजेश मीणा ने बताया गया कि किसानों को अब केसीसी के तहत एक लाख साठ हजार रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए लोन की प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। खास बात यह है कि किसान यदि समय से ऋण चुकता कर देते हैं तो उन्हें तीन लाख रुपये तक का ऋण सिर्फ चार फीसद ब्याज (ब्याज अनुदान सहित) पर मिल सकेगा। बैठक में एलडीएम रतनलाल वर्मा सहित विभागीय अधिकारी तथा बैंक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button