झुंझुनू, यूनाइटेड प्राइवेट क्लिनिक एंड हॉस्पिटल एसोसिएशन (उपचार )झुंझुनूं की आपातकालीन मीटिंग बुलाई गई ,जिसमे संतुष्टि अस्पताल में असमाजिक तत्वों के द्वारा की गई तोड़ फोड़ और चिकित्साकर्मियों के साथ की गई मार पीट के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई । अब तक पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही पर असंतोष दर्ज करवाया गया। साथ ही पुलिस प्रशासन को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का वक्त दिया गया तथा उनके खिलाफ राजस्थान चिकित्सा सेवा परिचर्या परिसंपति और चिकित्साकर्मी प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने के लिए मांग की गई । अगर 48 घंटे के दौरान गिरफ्तारी नहीं होती है तो चिकित्सकों को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा । इस बाबत एसपी झुंझुनूं और डीएसपी झुंझुनूं से उपचार के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की और उनसे अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई। इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष डॉ राजेश कटेवा , उपाध्यक्ष डॉ अरुण सूरा , सचिव डॉ कमल चंद सैनी के अलावा डॉ लालचंद ढाका , डॉ जे पी बुगालिया , डॉ कुंदन मील , डॉ महावीर मील ,डा संजय फांडी, डा हनुमान सिंह शेखावत ,डॉ अशोक चौधरी ,डा प्राची कटारा,डाशुभकरण कालेर,डा शुभकरण बुरी ,डा रवि महरिया ,डॉ कमल मीणा ,रवि खजपुरिया ,रामगोपाल सोनी, डॉ नरेंद्र श्योरान आदि ने भाग लिया ।