ताजा खबरसीकर

सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 15 दिवसीय सॉफ्ट टॉयज प्रशिक्षण का समापन

डीडीएम मीना ने प्रशिक्षणार्थीयों को सौंपे प्रमाण पत्र

सीकर, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वाधान में जिला पर्यावरण सुधार समिति द्वारा श्रीमाधोपुर में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं हेतु खिलौने बनाने पर आयोजित 15 दिवसीय सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम का समापन मुख्य अथिति डीडीएम सीकर एवं सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड एम एल मीना के कर कमलो द्वारा किया गया जिसमें स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई 30 महिलाओं को सॉफ्ट टॉयज यानी खिलौने बनाने के बारे में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें महिलाओं को विभिन्न हस्तनिर्मित सॉफ्ट खिलौने यथा हाथी, टैडी बियर, जिराफ, गुड़िया, पप्पी, डॉगी, आदि बनाने के बारे में गुर सिखाये गये एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समापन कार्यक्रम में डीडीएम एम एल मीना एवं जिला पर्यावरण सुधार समिति के सचिव राजेश अग्रवाल द्वारा सभी महिला प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर डीडीएम एम एल मीना ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से निश्चित ही महिलाओं में आत्म बल जागा हैं क्योंकि इनके द्वारा बनाए गए खिलौने बहुत सुंदर हैं जो देखते ही सबको पसंद आ जायेंगे। उन्होंने आशा जताई कि सभी महिलाएं समूह के रूप में अपना व्यवसाय चालू करे और अपने उत्पाद की गुणवक्ता से कोई भी समझौता नहीं करे । साथ ही, स्वयं सहायता समूह बैंको से व्यवसाय करने के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण भी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सही ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग रणनीति भी जरूर अपनाएं और अपने उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग भी करे। जिससे महिलायें अपनी आय में वृद्धि कर अपने परिवार के भरण-पोषण में और अधिक सहयोग कर पायेगी एवं आत्मनिर्भर बन सकेगी। समापन कार्यक्रम में सभी महिला प्रतिभागियों एवं संस्था सचिव राजेश अग्रवाल ने नाबार्ड का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button