मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] उपखंड कार्यालय पर युवा एकता मोर्चा फतेहपुर द्वारा 8 अगस्त को खाटूश्याम जी में हुई भगदड़ की घटना को लेकर राजस्थान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। युवा एकता मोर्चा की मुख्य मांगो में मंदिरों में वीआईपी दर्शन बंद किया जाए खाटू श्याम जी मंदिर कमेटी को बंद किया जाए और इसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए। खाटू श्याम जी मंदिर कमेटी द्वारा जो भगदड़ में घायल हुए हैं उनको 5 -5 लाख की सहायता दी जाए और मृतकों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जय राजस्थान सरकार के द्वारा सभी मंदिरों को देवस्थान बोर्ड के अधीन किया जाए। इस घटना के मामले में खाटू श्याम जी थानाधिकारी रीया चौधरी एसडीएम राजेश कुमार मीणा रींगस सीओ सुरेंद्र सिंह को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए। हम राजस्थान सरकार से मांग करते हैं उस घटना के लिए एसआईटी टीम गठित करके घटना की दुबारा जांच की जाए जो दोषी हैं उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। हम राजस्थान सरकार से उम्मीद करते हैं कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके प्रबंध किये जाए। इस दौरान मौजूद रहे सुरेंद्र सोहु, राजकुमार राठी,करतार सिंह, मुकेश पचार,शेटी चौधरी,शाहरुख खान,लादूराम ढाका,शीशपाल पार्षद, राकेश ढाका,भंवर लाल जालेउ,विजयपाल मील,सतपाल सिंह, सहीत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।