उदयपुरवाटी पालिका पार्षदों ने की बागवान भर्ती पत्रावली का निरीक्षण करवाने की मांग
पार्षदों ने कहा बागवान भर्ती नियम विरुद्ध की गई
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] नगर पालिका कार्यालय में माह फरवरी 2022 में चार बागवानों की नियुक्ति की गई थी। इस पर पक्ष-विपक्ष के पार्षदों ने एकजुट होकर बागवान की भर्ती को लेकर निष्पक्ष भर्ती करवाने की मांग की है। पालिका प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र ढ़ेनवाल, भाजपा नेता यतेंद्र सैनी ने पालिका अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका में चार बागवानों की भर्ती होनी थी। लेकिन उच्च जनप्रतिनिधियों एवं पालिका अधिकारियों की मिलीभगत से अपने चहते लोगों को गुप्त तरीके से लगा लिया। जिस भर्ती में भ्रष्टाचार जैसी हरकत सामने आ चुकी है। जिसकी शिकायत 4 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री को तहसीलदार गजेंद्र सिंह के मार्फत ज्ञापन भेजकर की गई थी। 8 अगस्त 2022 सोमवार को भी पार्षदों की ओर से विरोध प्रदर्शन कर पत्रावली का निरीक्षण करवाने की मांग ईओ हेमंत सैनी से की थी। उस समय पालिका अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संबंधित काम के लिए जयपुर चले गए थे। जिसका पक्ष-विपक्ष के पार्षदों ने नाराजगी जताते हुए जयपुर डीएलबी दफ्तर पहुंचकर गलत नियम विरुद्ध की गई बागवान भर्ती पत्रावली का निरीक्षण करवाने साथ ही उनको हटाने और दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की गई है। आज फिर से विरोध प्रदर्शन करते हुए पक्ष-विपक्ष के पार्षदों ने नगर पालिका दफ्तर पहुंचकर ईओ हेमंत सैनी को ज्ञापन सौंपकर जल्दी ही भर्ती पत्रावली का निरीक्षण करवाने की मांग की। जिस पर ईओ सैनी ने सभी पार्षदों को आश्वासन दिया है। इस दौरान मौजूद पार्षदों का कहना है कि समय रहते हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 16 अगस्त 2022 को नगर पालिका दफ्तर के सामने टेंट लगाकर उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। पार्षद प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र ढ़ेनवाल ने कहा कि मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही हाजिरी रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। इस दौरान पार्षद घनश्याम स्वामी, ललिता देवी, शिवदयाल स्वामी, राधेश्याम रचयिता, रुखसाना बानो, सीताराम जांगिड़, दिनेश सैनी, संतोष देवी, संदीप सोनी, उमेश, तेजस छिंपा, माहिर खान सहित पार्षद मौजूद थे।
इनका कहना- नगर पालिका बोर्ड के पार्षदों ने बागवान भर्ती पत्रावली का निरीक्षण करवाने की मांग की है, जिनको 16 अगस्त 22 को बागवान भर्ती पत्रावली का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है। बागवान भर्ती पत्रावली का निरीक्षण करवा दिया जाएगा, साथ ही पार्षदों से भी इस संबंध में चर्चा की जाएगी।
:- ईओ हेमंत सैनी नगरपालिका उदयपुरवाटी झुंझुनूं।