चुरूताजा खबरशिक्षा

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन के पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा संपन्न

चूरू, प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा-5) 2024 के प्रथम दिन मंगलवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। डाइट प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) गोविन्द सिंह राठौड़ ने बताया कि पूरे जिले में 765 केन्द्रों पर पंजीकृत 42861 विद्यार्थियों में से 42279 उपस्थित रहे जबकि 582 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा प्रभारी ओमप्रकाश बारूपाल ने बताया कि डाइट द्वारा निर्धारित चार उड़नदस्तों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर के निर्देशानुसार परीक्षा समय सारिणी के अनुसार 1 मई को हिन्दी, 2 मई को गणित, 3 मई को पर्यावरण अध्ययन व 4 मई को तृतीय भाषा (संस्कृतम, उर्दू, सिंधी) विषय की परीक्षा होना निर्धारित है। गौरतलब है कि 30 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा में कोई भी अवकाश नहीं है।

Related Articles

Back to top button