चुरूताजा खबर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने टीम चूरू के कार्य को सराहा

चूरू, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मंगलवार को जयपुर में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए चूरू डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के अधिकारियों से जानकारी ली और प्रकोष्ठ के कार्य की सराहना की।डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के अतिरिक्त नोडल अधिकारी प्रो. मूलचंद ने बताया कि सभी जिलों के डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के कार्यों के निरीक्षण के दौरान सीईओ प्रवीण गुप्ता ने चूरू टीम द्वारा किए गए कार्य का अवलोकन किया तथा अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ की। उन्होंने कार्मिकों के वोट कास्ट के रिकॉर्ड के बारे में पूछा तो प्रकोष्ठ के कमल शर्मा ने बताया कि प्रपत्र-2 में इसकी सूचना ली जा रही है। सीईओ ने इस पर सूची का अवलोकन भी किया, जिसे देखकर उन्होेंने संतोष जाहिर किया। लोकसभा क्षेत्र में अन्य जिले की विधानसभा के मतों के बारे में पूछने पर प्रकोष्ठ अधिकारियों ने नोहर, भादरा की एक्सल सीट के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार प्रो. मूलचंद ने अन्य जिलों के वोट, परिशिष्ट आदि के बारे में पूछा और चूरू प्रकोष्ठ के जवाब पर संतोष जाहिर किया। प्रकोष्ठ के महेश व संदीप ने भी विभिन्न सूचियों का अवलोकन करवाया।

Related Articles

Back to top button