ताजा खबरसीकर

सम्पर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें

Avertisement

जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों,स्टार मार्क प्रकरणों, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल,विद्युत की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये गये।

जिला कलेक्टर चौधरी ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर 60 दिनों से अधिक प्रकरणों का आवश्यक रूप से निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई—फाईल की लम्बित पत्रावलियों को तत्काल डिस्पोज करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने ई-फाइल में सभी विभागों की प्रगति एवं फाइल डिस्पोजल में लगने वाले समय की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक गुरुवार को जिला स्तर पर होने वाली जनसुनवाई एवं प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले रात्रि चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल का बहाना बनाकर बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के मेडिकल मंगवाकर चेक किए जाएंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार प्रत्येक विभाग अपने कार्यालय में 10 से 100 पेड़ कार्यालय प्रांगण में आवश्यक रूप से लगाएंगे। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के संबंध में बड़े विभागों के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय जनसुनवाईयों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा इसलिए आमजन की प्रतिवेदनों के संबंध में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लेवें।
इस दौरान उन्होंने संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि सभी गौशालाओं में जाकर चारा-पानी, टीनशेड एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर चौधरी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पेंशनरों का सत्यापन करवाने, शिक्षा विभाग को पेयजल विहीन विद्यालयों एवं आईसीडीएस विभाग को आंगनबाड़ियों की सूची जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को भिजवाने के निर्देश दिये ताकि इनमे पेयजल कनेक्शन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को उडान योजना में सेनेटरी नेपकिन का वितरण करवाने के निर्देश दिये।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, सीकर एसडीएम जय कौशिक, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, एसई पीडब्ल्यूडी प्रह्लाद सिंह, से एवीवीएनएल अरुण जोशी, सीएमएचओ सीकर डॉ.निर्मल सिंह, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, डीएफओ रामावतार दूधवाल सहित विद्युत, पेयजल,पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा, शिक्षा सहित बैठक से जुड़े संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button