सीकर, जिले में सतत् विकास लक्ष्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं निगरानी समीति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर, अधीक्षण अभियन्ता पीएचडी, पीडब्ल्यूडी, एवीवीएनएल, महाप्रबंधक, उद्योग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रसद, आयुक्त नगरपरिषद, यूआईटी, सूचना प्रौद्योगिकी, सहकारिता, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
सदस्य सचिव एवं उपनिदेशक डाॅ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि सतत् विकास लक्ष्य-2030 का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2030 तक दुनियाभर से गरीबी को सभी आयामों में समाप्त करना और समस्त नागरिकों को एक समान, न्यायपूर्ण, सुरक्षित और उत्कृष्ट जीवन देना है। उन्होंने बताया कि विश्व स्तर पर इस बड़े उद्देश्य को पूरा करने के लिए इसे 17 अलग-अलग लक्ष्यों में बांटा गया है। डाॅ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय स्टेट्स रिपोर्ट में जिले ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इस दौरान जिला कलेक्टर चौधरी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सतत् विकास के लक्ष्य-2030 में तय किये गये लक्ष्यों, इन्डिकेटर्स के अनुरुप कार्य करने तथा इस संबंध में समय पर सूचना भिजवाने के लिए निर्देशित किया।