जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने आवश्यक सेवाओं एवं डीएमएफटी की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि जिले में बिजली, पेयजल सहित आवश्यक सेवाओं की समुचित आपूर्ति सनिश्चित की जाए एवं आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। जिला कलक्टर सिहाग सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आवश्यक सेवाओं एवं डीएमएफटी की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत पेंशन सत्यापन हो, इस दिशा में वंचित सभी पेंशनर का यथाशीघ्र सत्यापन किया जाए। साथ ही किसी भी प्रकार का कोई प्रकरण लंबित नहीं रहे। इस अवसर पर उन्होंने डीएमएफटी समीक्षा बैठक में विभागों के अधिकारियों को आवश्यक प्रस्ताव भिजवाने एवं क्रॉप कटिंग के लिए प्रशिक्षण को लेकर निर्देश दिए। एडीएम लोकेश गौतम ने ददरेवा मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधार्थ पानी एवं बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीएफओ सविता दहिया, एसीईओ हरिराम चौहान, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, कृषि संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, कोषाधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक अरविन्द ओला, एपीआरओ मनीष कुमार, एएमई सोहन लाल गुरु, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी सहित अन्य मौजूद रहे।