आरोपियों ने सरपंच पति को दिखाया ट्रेलर तो पुलिस ने दिखा दी आरोपियों को पूरी फिल्म
नीमकाथाना, [ उमेश शर्मा ] गणेश्वर गांव में 15 दिन पहले सरपंच पति घासीलाल अग्रवाल के भाई नरेश अग्रवाल की दुकान पर 10 लाख रुपए की रंगदारी के पत्र के साथ जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अरोपी खेतड़ी निवासी पप्पू उर्फ पपला गुर्जर व डेहरा बृसिंबास निवासी महेश कसाणा को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पालनपुर से जयपुर बस में आ रहे थे। इनके पीछे लग रही पुलिस टीम ने उनको चारो तरफ से घेरकर डिपो में बस से उतरते ही दबोच लिया। आरोपी मेडिकल दुकान पर पत्र देकर वहा से अलग-अलग हो गए थे। इसमे खेतड़ी निवासी आरोपी पवन शूटर अलग हो गया तथा आरोपी पप्पू उर्फ पपला गुर्जर व महेश कसाणा पालनपुर फरार हो गए थे। पुलिस के डर से आरोपी वहा पर फरारी काट रहे थे। जेब में पैसे नहीं होने से इन्होने पालनपुर में मजदूरी भी की। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले में शामिल अन्य एक ओर आरोपी को भी पुलिस तलाश कर रही है।
दूसरी फिल्म दिखाने से पहले ही धर गए
सरपंच सुशीला देवी के पति घासीलाल अग्रवाल को पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर जाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। सदर थानाधिकारी कस्तूर कुमार ने बताया कि उस समय पीडि़त की तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। घासीलाल व उसके परिवार की सुरक्षा के लिए दो पुलिस के जवानों को लगाया गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में बहरोड़, नारनौल, महेन्द्रगढ़, खेतड़ी, सींघाना, मेहाड़ा, सीहोड़, अजीतगढ़, जयपुर में तलाश की। आखिरकार सूत्रों से संपर्क कर पालनपुर से जयपुर होते हुए ऋषिकेश जाते समय आरोपियों को जयपुर डिपो में दबोच लिया।
टीम में ये रहे शामिल
आरोपियों की तलाश में लग रही टीम में सदर एसएचओ कस्तूर वर्मा, पाटन थानाधिकारी बृजेश कुमार, सउनि सुरेश कुमार, एचसी हरिराम, एचसी राजेश कुमार, कानि. मुकेश कुमार, डीएसटी टीम के सतीश कुमार, कानि. कर्मवीर, कानि. अंकुश कुमार व साईबर सैल के राकेश कुमार शामिल थे।