प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने जिला मुख्यालय पर किया इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ
चूरू, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री तथा जिले प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर समूचे राज्य में एक साथ शुरू हुई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी। प्रभारी मंत्री ओला शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट स्थित अंबेडकर सर्किल पर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के शुभारंभ समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ओला, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, सभापति पायल सैनी, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने जॉब कार्ड वितरण कर तीजा, सावित्री, कंचन, कौशल्या, सीमा आदि महिलाओं को जॉब कार्ड प्रदान कर योजना का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री ओला ने अपने संबोधन में कहा कि महानरेगा योजना से पहली बार देश में लोगों को रोजगार की गारंटी मिली। महानरेगा से एक तरफ गांवों में विकास के अकूत कार्य हुए, वहीं वह गांवों के गरीब लोगों के जीवन में एक संबल बनी। कोरोना संक्रमण के समय जिन ग्रामीण लोगों का शहरों में रोजगार छिन गया, उन्हें भी महानरेगा ने भरपूर सहारा दिया। शहरी रोजगार गारंटी योजना भी जरूरतमंद लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी। इसमें रोजगार चाहने वाले प्रत्येक शहरी पात्र परिवार को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में 800 करोड़ रुपए का प्रावधान इस योजना के लिए किया है।
उन्होंने कहा कि चूरू जिले की वार्षिक कार्ययोजना में में 2772.75 लाख रुपए की लागत के 289 कार्य शामिल किए गए हैं। इनमें श्रम बजट 2597 लाख रुपए है। इन कार्यों से 9,72,929 मानव दिवस का रोजगार सृजित हो सकेगा। अकेले चूरू नगर परिषद की वार्षिक कार्ययोजना 597.02 लाख रुपए की बनाई गई है, जिसमें 61 कार्य शामिल किए गए हैं। इसमें से दो कार्य आज शुरू किए जा रहे हैं, जिनके लिए 5 मस्टर रोल बनाए जाकर 50 श्रमिकों से कार्य का शुभारंभ हो रहा है। पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शहरी परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और शहरों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, उच्च शिक्षा, परिवहन, सड़क, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में आमजन के कल्याण के लिए अद्भुत कदम उठाए हैं।
सभापति पायल सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर शुरू हुई यह योजना खासकर शहरी महिलाओं के लिए संबलकारी साबित होगी। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त होंगी। सभापति पायल सैनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए गए उल्लेखनीय विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आज गांव-गांव में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले जा रहे हैं। इन स्कूलों की प्रतिष्ठा ऎसी है कि अनेक स्कूलों में लॉटरी के माध्यम से बच्चों के प्रवेश हो रहे हैं। राज्य में सरकार के इस कार्यकाल में 200 से ज्यादा कॉलेज उच्च शिक्षा के लिए खोले गए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया गया कार्य तो पूरे देश में एक मिसाल बन गया है। राजस्थान के कोरोना प्रबंधन मॉडल की पूरे देश और दुनिया में चर्चा हुई।कमिश्नर कमलेश कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग भी मंचस्थ रहे। संचालन अहिंसा प्रकोष्ठ उम्मेद गोठवाल ने किया। शुभारंभ के बाद प्रभारी मंत्री एवं जिला कलक्टर सहित अतिथियों ने योजना में शुरू किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया। कार्यक्रम स्थल पर आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘गांधी’ फिल्म का प्रदर्शन किया गया।इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, एसडीएम सत्यनारायण सुथार, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, एक्सईएन पूर्णिमा यादव, नारायण बालान, मो. हुसैन निर्वाण, अली मो. भाटी, अंजनि शर्मा, युसुफ खां, जंगशेर खां पीथीसर, सूखाराम घिंटाला, शेर खान मलकांण, आरिफ पीथीसर, राणासर सरपंच मजीद खां, पुरुषोत्तम बिजारणियां, सुनील मेघवाल, कमला पूनिया, किशोर धांधू, आदूराम न्यौल, अरविंद भामासी, हर्ष लांबा सहित अधिकारी, पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिक मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय समारोह में वीसी से की शिरकत
जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व प्रभारी मंत्री ने कलक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में शिरकत की। इस दौरान वीसी कक्ष में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, सभापति पायल सैनी, एडीएम लोकेश गौतम, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, कमिश्नर कमलेश कुमार, दिलावर खान आदि मौजूद थे।
पारदर्शिता से लागू होगी योजना
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना का क्रियान्वयन पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित किया जाएगा। इसकी सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन हैं तथा मजदूरी भी संबंधित के खाते में ही जमा होगी। इसके बावजूद किसी प्रकार की शिकायत पाई गई तो पूरी गंभीरता के साथ उस पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी नगर निकायों को योजना के क्रियान्वयन के लिए समुचित बजट आवंटन किया गया है। यह पैसा खर्च होने पर और बजट दे दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, सभापति पायल सैनी, एडीएम लोकेश गौतम, पीआरओ कुमार अजय आदि मौजूद रहे।