एपीसी समसा झुन्झुनू के पद पर पदस्थापन हो जाने पर
चूरू, राउमावि तोलियासर के पूर्व प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल का एपीसी समसा झुन्झुनू के पद पर पदस्थापन हो जाने पर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सम्मान किया गया। सीबीईओ कुलदीप व्यास ने साफा पहनाकर व एसीबीओ ओमप्रकाश देवठिया ने शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। एसीबीओ मंजू पंवार,प्रधानाचार्य सरोज पूनिया वीर,प्रधानाचार्य धन्नाराम प्रजापत ने तेतरवाल की सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तोलियासर विद्यालय को राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ आदर्श विद्यालय पुरुस्कार दिलाकर सुजानगढ व चूरू का नाम रोशन किया है। इनके प्रेरक प्रयास हमारे ब्लॉक का मार्गदर्शन करते रहेंगे। इस अवसर पर आरपी बलदेव ढाका,कैलाश चिनिया,लेखाधिकारी सैनीदान चारण, प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र स्वामी, मुकेश कुमार सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। संचालन बलदेव ढाका ने किया।