नेहरू स्टेडियम में
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ की खेल प्रतिभाओं और खेल प्रेमियों के लिए स्थानीय नेहरू स्टेडियम में इंडोर हॉल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नगरपालिका को दी गई बड़ी सौगात है। राजस्थान भर में तहसील स्तर पर बनने वाले एक मात्र इन्डोर स्टेडियम के लिए सात करोड़ की राशि की स्वीकृति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रतनगढ़ को दी है। नगरपालिका मण्डल को बधाई देते हुए मण्डेलिया ने कहा नगरपालिका मण्डल एकजूट होकर शहर के विकास के लि कार्य करे तो विकास के आयाम स्थापित कर सकते है। नगर में इन्होर हॉल के भूमि पूजन एवं शिला पूजन कार्यक्रम में नगरपालिका सदस्यों को इंगित करते हुए मण्डेलिया ने कहा कि नगर के समस्त नागरिकों के प्रति पार्षदों को जबावदेही होती है। पार्षद आमजन से जुड़े कार्यों के लिए दलगत राजनीति से उठकर मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कार्य करें जिससे आमजन को राहत व नगर का विकास हो। पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत ने मल्टीपर्पज इन्डोर हॉल में होने वाले निर्माण को विस्तार से बताते हुए कहा कि 71 मीटर x 50 मीटर की नाप के इन्डोर हॉल में 40 मीटर x 20 मीटर खेल का एरिया होगा। उक्त हॉल में समस्त तरह के इन्डोर खेल खेले जा सकेंगे खेल का एरिया सिंथेटिक बनाया जाएगा जिसमें बैडमिंटन, बॉलीबाल, बास्केटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, टेनिस आदि खेल खेले जा सकेंगे पालिकाध्यक्ष सारस्वत ने बताया क्षेत्र के स्टेडियम में विशेषकर मीडिया के लिए पहली बार अलग से कक्ष के निर्माण का प्रावधान रखा गया है। खिलाड़ियों के लिए आठ कथा के साथ वीआईपी खिलाड़ियों के लिए भी मीडिया की तरह अलग से कक्ष होगे और टेबल टेनिस व जिम के लिए अलग से प्रावधान है। दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दर्शक दिर्घा का निर्माण किया जाएगा जिसमें 500 व्यक्ति बैठ सकेंगे प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज खीचड़ ने कहा कि रतनगढ़ क्षेत्र के खिलाडियों का भविष्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में उज्जवल है। खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा दिखा सकेंगे। खीचड़ ने नगरपालिका के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सुझाव देते हुए कहा नगरपालिका को आधुनिकतम तकनीकों को प्रयोग करते हुए शहर में सफाई व्यवस्था को दुरस्त करना चाहिए।पार्षद शशी कुमार गौड़ ने अपने वार्ड में बनने जा रहे इन्डोर स्टेडियम के विकास पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पालिका सदस्य होने के साथ-साथ खिलाड़ी होने के नाते खेल भावनाओं को भलीभांति समझता हूँ। गौड ने स्टेडियम विकास समिति बनाए जाने का सुझाव दिया जिससे स्टेडियम के निर्माण में किसी प्रकार की अनदेखी ना हो और समिति उसकी निगरानी करती रहे।इस अवसर पर पार्षद नन्द किशोर भार्गव, साबिर अली, रामगोपाल चौधरी, मनीष मेघवाल, अनवर तेली, पुरूषोतम इन्दौरिया, अकरम खां, दिनेश कुमावत, मांगीलाल प्रजापत, ममता सैनी, नूर मोहम्मद, खिराज मेघवाल, अजीत सिंह बीका, श्रवण सैनी, नेमीचन्द खटीक, मनोज सोनी, आरति महर्षि, जसकरण गौड, चरण सिंह चौधरी, कयूम गौरी, हारून खत्री, फारूक खां, संजय जांगिड सहित अनेको गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।विधिवत पूजा पं. सुनील सेवदा व पं. चन्दन जोशी के सानिध्य में की गई।