चुरूताजा खबर

प्रत्येक व्यक्ति का मतदान अहम, सीधे संपर्क में रहें माइक्रो ऑब्जर्वर – डॉ लक्षमिशा.जी

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ लक्षमिशा जी ने किया प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित

चूरू, सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ लक्षमिशा.जी ने कहा है कि लोकतंत्र के सशक्तीकरण के लिए प्रत्येक व्यक्ति का मतदान महत्त्वपूर्ण है और भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लें। इसी मंशा के साथ प्रत्येक दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक का मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

सामान्य पर्यवेक्षक शनिवार को जिला परिषद सभागार में पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए गठित मतदान दलों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक संवेदनशीलता से काम करें और आयोग की मंशा को देखते हुए सक्रियता एवं सजगता के साथ यह प्रक्रिया पूरी करवाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में मतदान की गोपनीयता बरकरार रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर सीधे उनके संपर्क में रहें और किसी भी प्रकार से नियम-निर्देशों का उल्लंघन होने पर इसकी सूचना देंं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी गंभीरता, सजगता और सतर्कता के साथ निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएं और किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें।

प्रशिक्षण प्रभारी सीईओ पीआर मीना ने बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए सहमति देने वाले दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों से पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाया जाएगा। इसके लिए गठित मतदान दल 23 नवंबर को रिटर्निंग अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे तथा 24 नवंबर से सरदारशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चिन्हित मतदाताओं तक पहुंचकर पोस्टल बैलेट से मतदान करवाएंगे। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ जेबी खान, सोमेश शर्मा, आशीष शर्मा ने मतदान प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत करवाया। इस दौरान आत्मा के परियोजना निदेशक दीपक कपिला, एनवाईसी समन्वयक एमआर जाखड़ सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button