विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर तृतीय की परीक्षा 2022 में
चूरू, विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर तृतीय की परीक्षा 2022 में प्रायोगिक विषयों में पूरक कला संकाय में भूगोल व विज्ञान संकाय में रसायनशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, प्राणिशास्त्र व भौतिकशास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में 23 नवंबर को आयोजित की जाएंगी। प्राचार्य ने बताया कि जो परीक्षार्थी इस पूरक प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहा है उसे महाविद्यालय में पूरक परीक्षा फॉर्म 2022 की प्रति, पूरक परीक्षा का प्रवेश-पत्र, मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र व सम्बन्धित विषय की फाइल लेकर प्रातः 11 बजे उपस्थित होना है। परीक्षा हेतु निर्धारित प्रायोगिक शुल्क 350 रुपए परीक्षा से पूर्व महाविद्यालय में नकद जमा करवाना होगा। ये प्रायोगिक परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा जिला स्तर पर केवल राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में ही करवाई जा रही है।