ताजा खबरनीमकाथाना

हर मतदाता अपने मतदान करने के अधिकार का महत्व समझें – डॉक्टर भूपेश

उदयपुरवाटी. कस्बे में मतदाताओं को जागरूक करने साथ ही उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान जागरूकता रैली का खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश भूपेश व बीपीएम आशा सैनी ने सभी उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को शपथ दिलाकर व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली खंड मुख्य चिकित्सा कार्यालय से रवाना होकर शाकंभरी गेट से होते हुए घूम चक्कर पर इसका समापन किया गया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश भूपेश ने बताया कि “बड़े बूढ़े हो या जवान सभी मिलकर अपना करें मतदान’ मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुढ़ा गोड़जी व उदयपुरवाटी तहसील के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, आशा सहयोगिनी, एएनएम, एलएचवी ने रैली आयोजित कर हाथों में तख्तियां लेकर गगन बेदी नारों के साथ “वोट की कीमत कभी नहीं लेंगे, लेकिन वोट जरूर देंगे”, “करें राष्ट्र का उत्थान, करें उसी को हम मतदान”, “नहीं करेंगे यदि मतदान, होगा बहुत बड़ा नुकसान”, ‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है”, मतदान करना आपका धर्म है, लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व है”, ये स्लोगन बोलते हुए आगे बढ़ी।

उन्होंने बताया कि लोकतांत्रिक तथा चुनावी प्रक्रिया में मतदाता की भागीदारी किसी भी लोकतंत्र को सफलतापूर्वक चलाने का अभिन्न हिस्सा होती है। इसलिए मतदाता जागरूकता चुनाव प्रबंधन में खास महत्व रखती है। इसे निसंकोच एवं भय मुक्त चुनाव करवाने के लिए निर्वाचन आयोग को मिले संवैधानिक आदेश के तहत यह अपेक्षा की जाती है कि प्रत्येक योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना अति आवश्यक है। खंडे प्रोग्राम मैनेजर आशा सैनी ने बताया कि व्यक्ति को बिना किसी दबाव के अपनी स्वेच्छा से अपना मतदान करना चाहिए। एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदाता को किसे वोट देने का फैसला करना है। यह उनकी व्यक्तिगत पसंद और निर्णय का मामला है। लेकिन मतदाता को चुनाव प्रक्रिया में हर हाल में भाग जरूर लेना चाहिए। मतदाता जागरूकता रैली के दौरान धमोरा से डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, केड से डॉक्टर चंद्र प्रकाश, पचलंकी से डॉक्टर वैभव, छापोली से डॉक्टर जयपाल, इंद्रपुरा से डॉक्टर ममता, सिंगनौर से डॉक्टर पूजा, गुड़ा से डॉक्टर पूजा यादव, एएओ विजयपाल, कैलाश बबेरवाल, कैलाश सिंगोदिया, नवीन शर्मा, देवेंद्र सिंह, सुरेश सैनी, विक्रम सिंह शेखावत, छीतरमल सैनी, शुभकरण सहित क्षेत्र की सैकड़ो पीएचसी प्रभारी, आशा सहयोगिनी एएनएम एचबी मौजूद रही थी।

Related Articles

Back to top button