जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चूरू में
चूरू, सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से द्वितीय विश्व युद्ध पेंशन प्राप्त करने वाले जिले के पूर्व सैनिक एवं विधवाएं माह सितम्बर, 2020 में अपना जीवन प्रमाण पत्र किसी राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करवाकर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, चूरू में प्रस्तुत करें। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सागरमल सैनी ने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही पेंशन भुगतान किया जा सकेगा अन्यथा पेंशन भुगतान में विलम्ब में पेंशनर्स स्वयं जिम्मेदार होंगे। यदि लाभार्थी की मृत्यु हो गई है तो परिजन मृत्यु प्रमाण पत्र इस कार्यालय में तुरन्त प्रस्तुत करें ताकि बैंक खाते में संचित राशि दिलवाई जा सके।