राज्य सरकार के एक दिवस की वेतन कटौती के निर्णय के विरोध में
झुंझुनू, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने प्रदेश कार्यकारणी एवं जिला का शाखाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित किया । संवाद कार्यक्रम में महासंघ से संबंध अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक, सहायक कर्मचारी, राजपत्रित एवं सहयोगी संगठनों सहित 55 कर्मचारी संघों ने भाग लिया। झुंझुनू जिला महासंघ के जिलाध्यक्ष दुर्गाराम मोगा ने बताया कि कर्मचारियों के वेतन से की जा रही कटौती का महासंघ विरोध करता है। 20 अगस्त के मुख्य सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग ने कर्मचारी महासंघ के साथ राज्य की माली हालत का हवाला देते हुए बैठक आयोजित की एवं राज्य कर्मचारियों से अनुरोध किया कि जब तक प्रदेश में कोरोना महामारी का संकट रहेगा तब तक राज्य कर्मचारियों को सरकार की सहायतार्थ एक दिवस का वेतन प्रतिमाह देना पड़ेगा । महासंघ के जिलाध्यक्ष मोगा ने कहा कि कटौती नहीं की जाए इसकी निंदा की है। 7 सितंबर को प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा राज्य सरकार को नोटिस, 9 सितंबर को संपूर्ण प्रदेश ढाणी, गांव, तहसील उपखंड, जिला, प्रदेश में वेतन कटौती संबंधी आदेशों की होली जलाकर ज्ञापन दिए जाएंगे । 14 व 15 सितंबर को ट्विटर पर सरकारी नीतियों का विरोध। 21 व 22 सितंबर को सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से लेफ्ट हो जाएंगे। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर तहसील जिला प्रदेश स्तर पर गांधी की मूर्ति के समक्ष एक दिवस का सामूहिक उपवास रखा जाएगा। इस कार्यक्रम को संपादित करने का आह्वान किया है। जिससे कर्मचारी विरोधी सरकार को आदेश वापस लेने पर मजबूर किया जा सके।