झुंझुनूताजा खबर

व्यर्थ बहते पानी को रोकने के लिए जलदाय विभाग चलायेगा अभियान

कंट्रोल रूम को करें फंक्शनल- जिला कलेक्टर

झुंझुनू, जलदाय विभाग की ओर से जल्द ही गांवों में अभियान चलाकर पाईपों से व्यर्थ बहते पानी को रोकने की कार्यवाही की जाएगी। जहां पर पाईपों पर नल, वॉल आदि नहीं लगे हुऎ होंगे और पानी व्यर्थ बह रहा होगा, वहां पर कनेक्शन पृथक करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह आदेश आज सोमवार को जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कलेक्टे्रट सभागार में साप्ताहिक बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि जहां पानी व्यर्थ बह रहा है वहां पर सख्ती से प्रभावी तरीके से विभाग कार्यवाही करें। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक फिल्ड पोस्टिंग में रखने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि फिल्ड मैनेजमेंट आवश्यक है। उन्होंने विभाग के पानी की समस्या के लिए स्थापित किये गये नियंत्रण कक्ष को पूर्णरूप से फंक्शनल करने के भी निर्देश दिए, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने गांवों में होने वाले किचड की समस्या से जिला कलेक्टर को अवगत करवाया, तो जिला कलेक्टर ने इसके प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए। उन्होंने आरयूआईडीपी एवं एलएण्डटी के अधिकारियों से कहा कि वे मण्डे्रला रोड स्थित अफोडेबल हाउसिंग सोसायटी के पानी कनेक्शन के लिए 3 किमी की लाईन डाले। जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिले में सैम्पलिंग की संख्या बढाए। उन्होंने बताया कि कम से कम 500 सैम्पलिंग का टारगेट रखें और रैण्डलमी सैम्पलिंग करना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग के विद्युत कनेक्शन, वीसीआर, शिक्षा विभाग से बंद हो चुके स्कूल की सूची उपलब्ध करवाने, कोरोना अपडेट सहित विभिन्न विभागों की कार्ययोजना की समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे है।

Related Articles

Back to top button