झुंझुनू, पंचवटी के पास स्थित थार शूंटिंग स्पोर्ट्स अकादमी पिलानी के निशानेबाज ने अपनी काबियित का जोरदार लोहा मनवाया। अकादमी के दो निशानेबाज प्रियंका श्योराण और सोमांशु सांगवान ने राइफल इवेंट में इंडिविजुअल स्वर्ण पदक जीते जो हाल ही में जयपुर में हुई 2वी. पिंक सिटी शूटिंग चैंपियनशिप 5 से 8 अप्रैल 2024 तक आयोजित हुई, इस टूर्नामेंट को आधुनिक रूप देने और पारदर्शी बनाने के लिये सभी मैच इलेक्ट्रॉनिक (तारगेट) उपकरण पर हुये। स्वर्ण पदक के साथ चैंपियन ऑफ चैंपियन में प्रियंका श्योराण अपना लाजवाब प्रदर्शन दिखाते हुए रजत पदक भी जीता। जिसमें निशानेबाज खिलाड़ी का ध्यान को भंग करने के लिए तेज आवाज के साथ यह इवेंट खेला जाता है। अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणित कोच धर्मेंद्र डूडी ने खिलाड़ियों और उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए नियमित अनुशासन के साथ जल्दी उठकर वर्कआउट ध्यान योग व ट्रेनिंग के लिए पूरा समय देना पड़ता।