हांसियावास रिजर्वेयर के अलावा झुंझुनूं जिले में भी बनेंगे यमुना जल के रिजर्वेयर
झुंझुनूं, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को जिले में कांटली नदी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर वाटर रिजर्वेयर बनाने के लिए सर्वे किया । टीम ने कांटली नदी के बहाव क्षेत्र में उदयपुरवाटी क भाटीवाड़, नाटास, चिड़ावा तहसील के खुडाना, लांबा गोठड़ा में निरीक्षण व सर्वे किया है। गौरतलब है कि यहां वाटर रिजर्वेयर बनाया जाएगा, ताकि यमुना जल को जिले में अधिक बहाव होने पर रिजर्व किया जा सके। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के अति. मुख्य अभियंता अजय त्यागी, अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता महेंद्र कुमार बुरडक एवं नत्थमल खेदड़, सहायक अभियंता अभिषेक सैनी मौजूद रहे।