चुरूताजा खबर

मतदान जागरुकता की दिशा में उपयोगी साबित होगी प्रदर्शनी – सिहाग

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सूचना केंद्र में किया मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन

चूरू, ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ के उपलक्ष में सूचना केंद्र में आयोजित मतदाता जागरुकता प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार सवेरे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया।इस मौके पर उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसमें प्रदर्शित सामग्री की सराहना करते हुए इसे मतदाता जागरुकता के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र इस दुनिया की सबसे बेहतरीन शासन प्रणाली है और इसकी सफलता व सार्थकता इस बात में निहित है कि अधिक से अधिक लोग इसमें अपनी भागीदारी निभाएं। इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक पात्र वयस्क का नाम मतदाता सूची में शामिल हो और मतदाता सूची में शामिल प्रत्येक व्यक्ति मतदान केंद्र के लिए बूथ पर पहुंचे। इसके लिए जन जागरुकता बहुुत महत्त्वपूर्ण है। जिला कलक्टर ने आमजन एवं विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए सूचना केंद्र आएं। प्रदर्शनी 25 जनवरी बुधवार शाम 6 बजे तक तक संचालित रहेगी।

स्वीप प्रभारी सीईओ पीआर मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी में वर्ष 2013 से लेकर वर्तमान तक के मतदान कार्यक्रमों एवं चुनाव की गतिविधियों का शानदार समावेश किया गया है। विधानसभा क्षेत्र सुजानगढ़ एवं सरदारशहर के उपचुनाव के दौरान मतदान का सन्देश देने के लिए स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा की गई गतिविधियों, कैंडल मार्च, रंगोली कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता रैली, वृद्धजन एवं विशेष योग्यजनों के लिए विशेष मतदान कार्यक्रम तथा मतदान शिविरों में संचालित किए गए मतदान कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया है। स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा संचालित किये गए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी और मतदान को लेकर जागरूकता का सन्देश दिया गया है। यह प्रदर्शनी मतदाताओं के लिए उपयोगी साबित होगी। इससे लोकतंत्र की अवधारणा को मजबूती मिलेगी और मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने आभार जताया।

इस दौरान चूरू एसडीएम उगम सिंह राजपुरोहित, चूरू तहसीलदार धीरज झाझड़िया, चूरू तहसीलदार (निर्वाचन) राजेंद्र प्रसाद शर्मा, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, समाजसेवी रियाजत खान, रामरतन सिहाग, एपीआरओ मनीष कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़, महबूब अली खान, किशन उपाध्याय, पार्षद दीपिका सोनी, इकबाल खान, लोहिया कॉलेज के उम्मेद गोठवाल, विनोद बुगालिया, महेंद्र कुमार गहलोत, स्वीप प्रकोष्ठ के रमेश कुमार सिसोदिया, अरुण कुमार टुहानिया, शिवप्रकाश शर्मा, राजकुमार सिंह, आदूसिंह, बेगराज, विक्रम सिंह मील, जसवंत मेड़तिया, रामचंद्र मेघवाल, संजय गोयल, मंगेज सिंह, विजय रक्षक, बजरंग मीणा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button