झुंझुनूताजा खबर

आदर्श समाज समिति इंडिया का तीन दिवसीय सम्मेलन गोवा में हुआ संपन्न

धर्मपाल गांधी की अध्यक्षता में

झुन्झुनूं, राष्ट्रीय साहित्यिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया का तीन दिवसीय सम्मेलन धर्मपाल गांधी की अध्यक्षता में गोवा में संपन्न हुआ। सम्मेलन में संस्थान के महासचिव राजेंद्र कुमार व कोषाध्यक्ष विकास कुमार, विशिष्ट सदस्य मनोहर लाल मोरदिया सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया। प्रयागराज से आदर्श समाज समिति इंडिया महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू मिश्रा दीपशिखा ने कई सामाजिक और साहित्य संबंधी सुझाव सदन के समक्ष प्रस्तुत किये, जिन पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रस्ताव पर देश में बढ़ रहे महिलाओं व आम आदमी के शोषण के विरुद्ध अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। देश में शांति और सौहार्द का वातावरण बनाने और आदर्श समाज स्थापित करने के लिए सम्मेलन में ठोस रणनीति बनाई गई। देश में बढ़ रही हिंसा, घृणा व नफरत को रोकने और अंधविश्वास, पाखण्डवाद एवं समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक मुहिम चलाने की योजना पर विचार किया गया। फिल्मों में बढ़ रही अश्लीलता और टीवी चैनलों पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाने के लिए सरकार को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया। राजकीय भूमि, जोहड़, गौचर भूमि, धर्मशाला व सार्वजनिक संस्थानों, सड़क व आम रास्तों, धर्म स्थलों, नदी, पहाड़, तालाब, झील व जनहित में निर्मित किए गए संस्थानों से अतिक्रमण हटाने के लिए सरकार को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रहित में सरकारी संस्थानों व राजकीय भूमि को बचाना अति आवश्यक है। राजनीति में बढ़ रहे अपराधियों की संख्या को रोकने के लिए अन्य सामाजिक संस्थाओं से विचार विमर्श के बाद कोई ठोस निर्णय लेने पर विचार किया गया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन पर कहा- आदर्श समाज समिति इंडिया संस्थान राष्ट्रहित में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। संस्थान द्वारा राष्ट्र निर्माताओं और आजादी की राह में जान की बाजी लगाने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को इतिहास में खोजकर उन्हें उचित सम्मान दिलाया जा रहा है। संस्थान से जुड़े साहित्यकार धन्यवाद के पात्र हैं, जो यह काम बखूबी निभा रहे हैं। आने वाले समय में अन्य संगठन भी हमारे द्वारा राष्ट्रहित में संचालित कार्यक्रमों से प्रेरित होकर राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा लेंगे। हम आदर्श समाज की स्थापना करने के लिए संस्थान से अच्छे लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं और साहित्यकारों को जोड़ रहे हैं। हम किसी भी कीमत पर सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे। भीड़ बढ़ाना हमारा मकसद नहीं है। जो लोग जाति व धर्म से ऊपर उठकर मानव जाति के उत्थान व राष्ट्रहित में ईमानदारी से कार्य करेंगे, वही लोग हमारे संस्थान का हिस्सा रहेंगे। जाति व धर्म के नाम पर कट्टरवाद को बढ़ावा देने वाले लोग व देश में नफरत व हिंसा का माहौल बनाने वाले लोग हमारे संस्थान का हिस्सा नहीं हो सकते हैं। देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जल्दी एक मुहिम शुरू की जायेगी। भ्रष्टाचार हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। हम सबको मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना होगा। सम्मेलन में संस्थान के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, राजेंद्र कुमार, विकास कुमार, मनोहर लाल मोरदिया, रोहन गुप्ते, अनिकेत ओटी, धर्म गौतम, कन्हैयालाल नाथावतपुरा, रामसहाय यादव, आकाश अलसेकर, अमित कुमार, बंशीलाल आदि अन्य लोगों ने भाग लिया। संस्थान के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button