चुरूताजा खबर

व्यय पर्यवेक्षक जेऊरे तथा श्रीहरिशंकर पी ने किया प्रत्याशियों के चुनाव व्यय रजिस्टर का निरीक्षण

चूरू, विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक श्रीहरिशंकर पी तथा व्यय पर्यवेक्षक मल्लिनाथ के जेऊरे ने शुक्रवार को विधानसभा आम चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे के रजिस्टरों का निरीक्षण किया। व्यय पर्यवेक्षक मल्लिनाथ के जेऊरे ने सीडीईओ कार्यालय में चूरू विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टरों का अवलोकन कर निर्देश दिए। पर्यवेक्षक मल्लिनाथ के जेऊरे ने निर्देश दिए कि सभी स्टीकर लगी और बिना अनुमति प्रचार में लगी गाड़ियों का सघन निरीक्षण किया जाए तथा व्यय प्रत्याशियों के खाते में जोड़ा जाए। चुनाव के संंबंध में होने वाले समस्त व्यय प्रत्याशियों के खाते में बुक किए जाएं।

लाइजनिंग अधिकारी निरंजन चिरानिया ने बताया कि व्यय पर्यवेक्षक श्रीहरिशंकर पी ने शुक्रवार को जिले के सादुलपुर एवं तारानगर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रत्याशियों के खर्चे के रजिस्टरों का निरीक्षण कर स्टीकर, बैनर व पोस्टर सहित प्रचार सामग्री का खर्चा लेखों में शामिल करने एवं प्रतिदिन रजिस्टर संधारण के निर्देश दिए। पर्यवेक्षक ने कहा कि पोस्टर, पैम्फलेट, बैनर व स्टीकर सहित प्रचार सामग्री पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम जरूर छपवाया जाये, अन्यथा इसको आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। इसके अलावा जो वाहन चालक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेंगे, उनका वाहन जब्त किया जा सकेगा व प्रचार में लगी गाड़ियों का खर्चा सम्बंधित प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ा जायेगा।

पर्यवेक्षक श्री हरिशंकर पी ने सभी प्रत्याशी प्रतिनिधियों को बैंक खाता विवरण, स्टेटमेंट और बिल वाउचर समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा रजिस्टर में प्राप्ति व भुगतान का सही प्रकार से संधारण की जाँच की। इस दौरान सादुलपुर सहायक व्यय पर्यवेक्षक श्यामाकांत महर्षि, तुलछाराम, नरेशचंद्र, तारानगर सहायक व्यय पर्यवेक्षक जगदीश कटारिया व लेखा दल प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button