अटल भू जल योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत
सीकर, जिला परिषद सभाकार भवन, सीकर में अटल भू जल योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय प्र6िाक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने की। जिला कलेक्टर महोदय ने कहा कि भूजल का दोहन बहुत ही दक्षतापूर्ण होना चाहिए तथा हमें इसके पुनर्भरण का भी उतना ही ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि सभी सहयोगी विभाग परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्य करें जिससे अटल भू-जल योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जल विज्ञान एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं भू जल विभाग, सीकर के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजेन्द्र राणा उप निदे6ाक, जल विज्ञान एवं प्र6िाक्षण संस्थान तथा सहायक निदे6ाक ललित मोहन दाधीच थे। इस कार्यक्रम में भूजल विभाग सीकर के नोडल अधिकारी एवं प्रभारी भू जल वैज्ञानिक दिनेश कुमार ने अटल भू जल योजना के बारे में उपस्थित प्रशिक्षार्थियों और अधिकारियों के सम्मुख विस्तृत रूप से चर्चा की। पर्यावरण विशेषज्ञ जब्बार खान ने पर्यावरण के असंतुलन से भू-जल पर होने वाले दुष्प्रभाव पर व्याख्यान दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित योजना से संबंधित सहयोगी विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये। प्रशिक्षण में सभी सहयोगी विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जिला आईईसी सलाहकार दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने किया।