ताजा खबरसीकर

गैस सिलेण्डरों के विस्फोट से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

गैस सिलेण्डरों से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में जन चेतना कार्यक्रम आयोजित करें – जिला कलेक्टर

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गैस सिलेण्डरों के विस्फोट से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि गैस सिलेण्डरों से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में जन चेतना कार्यक्रम आयोजित करें तथा गैस सिलेण्डर, गैस पाईप आदि की एक्सपायरी डेट जांच करने, गैस वितरकों के माध्यम से घरेलू गैस सिलेण्डरों की मैनडेटरी जांच को धरातल पर लागू करने, व्यवसायिक कार्यो में व्यवसायिक सिलेण्डरों का उपयोग करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में जिला कलेक्टर ने गैस वितरकों के द्वारा बिना गैस कम्पनी की लिखित अनुमति के डम्पिंग पोईन्ट नहीं बनाने, विद्युत डीपी के नीचे चाय की थडी नहीं लगाने, हलवाई केटर्स को गैस वितरकों द्वारा जागरूक करने, बिना आईएसआई मार्का रेग्यूलेटर (पीतल) के उपयोग को वर्जित करने, डिलिवरी मैन के यूनिफॉर्म में कार्य करने के लिए निर्देश दिए। जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय ने कहा कि उपभोक्ता दिवस 23 से 28 दिसम्बर के मध्य ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाने, मैरिज हॉल एवं छात्रावासों पर निरीक्षण करने, अवैध भण्डारण पर कार्यवाही करने के संबंध में जांच-पडताल एवं कार्यवाही करें। बैठक में ईश्वर सिंह नेहरा, पत्राकार महावीर पुरोहित, राधेश्याम पारीक एवं गैस कम्पनी के सेल्स ऑफिसर आदि ने जन जागरूकता एवं गैस सिलेण्डरों के उपयोग में सावधानी के बारे में प्रचार-प्रसार की जानकारी साझा की।

Related Articles

Back to top button