राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत
चूरू, जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर भवन में मंगलवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिला परिषद के ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर की प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान जीपीडीपी प्लान की बारीकियों पर चर्चा की गई। सहायक विकास अधिकारी सुभाष चंद्र मीणा ने बताया कि जिला परिषद के ेलेखाधिकारी जगदीश सिंह कटारिया ने लेखा के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला तथा पूरी सतर्कता, सक्रियता एवं सावधानी से प्लान बनाने का अनुरोध किया। अधीक्षण अभियन्ता (जलग्रहण) आनन्द सिह गहलोत ने पर्याप्त जल संसाधन युक्त गांव की थीम पर चर्चा की तथा बरसात के पानी के संरक्षण कर प्रर्याप्त जल संसाधन युक्त बनाने के सुझाव दिये। दीपक चान्दोलिया ने साइबर क्राइम व बचाव के उपाय समझाये। सहायक विकास अधिकारी सुभष चन्द मीणा व स्वच्छ भारत मिशन डीपीसी श्यामलाल शर्मा ने स्वच्छ व हरित पंचायत थीम पर चर्चा की। अधिशाषी अभियन्ता मानसिंह शेखावत ने ढांचागत आत्मानिर्भर पंचायत की थीम पर प्रंकाश डाला तथा प्लान म गांव को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करने पर जोर दिया। प्रशिक्षण म सहायक विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण, अशोक कुमार, विजयदान चारण व रणजीत स्वामी आदि उपस्थित रहे।