महामाया बस स्टैंड माखर पर
माखर, [शशि शर्मा ] ग्रामीणों की ओर से आज रतन शहर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली सराय रोहिल्ला सीकर एक्सप्रेस ट्रेन व कोटा हिसार- एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव करवाने के लिए महामाया बस स्टैंड माखर पर बैठक आयोजित की गई। बैठक को बंन्टेश देवी सरपंच माखर, दीपक गुप्ता, शरीफ बैग व विश्वनाथ स्वामी ने संबोधित किया। वक्ताओं ने बताया कि रतन शहर आजादी से पहले का मुख्य स्टेशन रहा अमान परिवर्तन के बाद रतन शहर स्टेशन की उपेक्षा की जा रही है। यहां के स्टेशन पर अन्य स्टेशनों से अधिक यात्री भार है इसके बावजूद यहां की लोगों की उपेक्षा की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उसकी जायज मांग जनभावना को देखते हुए सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव रतन शहर रेलवे स्टेशन पर नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर रतन शहर रेल संघर्ष समिति संयोजक बरकत अली, जगदेव पूनिया, हवा सिंह, आबिद खान, शाहरुख खान, मोहम्मद हुसैन चौहान, निसार खान कृष्ण शर्मा, विक्रम सिंह नेवरी, मेजर खान, रणवीर झाझडि़या, रिंकू जांगिड़ आदि मौजूद थे।