रेल सुविधा जन संघर्ष समिति रतन शहर के तत्वावधान में
इस्लामपुर, [जे पी गर्वा ] कस्बे के निकटवर्ती रेलवे स्टेशन रतन शहर पर ग्रामीणों का धरना शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। चौथे दिन धरने पर प्रताप राम सैनी, आबिद खान, शाहरुख मणियार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बबली सैनी, शेर सिंह सैनी बैठे। गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से रतन शहर के आसपास स्थित लगभग 40 ग्रामों के लोग से रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर प्रयासरत हैं। इसके तहत इन्होंने जिला प्रशासन और रेल प्रशासन को समय-समय पर ज्ञापन देकर अवगत करवाया है। वही कल उत्तरी पश्चिमी रेल मंडल महाप्रबंधक आनंद प्रकाश इस रूट पर निरीक्षण के लिए आए थे। रतन शहर रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए जिसके चलते निरीक्षण गाड़ी को रतन शहर रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने रेलवे महाप्रबंधक को अपना मांग पत्र सौंपा। रतन शहर रेलवे स्टेशन के नजदीक शिक्षा नगरी बगड़ लगती है। साथ ही इसके अंतर्गत लगभग छोटे 40 ग्राम पड़ते हैं इस क्षेत्र में ही महामाया मंदिर, पाबू धाम, कई प्राचीन दरगाह सहित अनेकों धार्मिक स्थल मौजूद हैं जहां पर वर्ष भर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। इसके साथ ही इस क्षेत्र के बहुत सारे व्यापारी देश के अनेक हिस्सों में व्यापार के लिए प्रवास करते हैं। उनका भी यहां पर आना जाना लगा रहता है। इसी प्रकार सैनिकों के इस जिले में इस क्षेत्र से भी अनेक युवा सेना में कार्यरत हैं। जिनको भी देश के अनेक हिस्सों से आना जाना लगा रहता है लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की न होने की वजह से यहां के आसपास के क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है